नवीनतम लेख

जय माता दी बोल भगता, चिट्ठी माँ की आएगी (Jai Mata Di Bol Bhagta Chitthi Maa Ki Aayegi)

जय माता दी बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

दिल से जो पुकारेगा,

देर ना लगाएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


इस ज्योत में वास माँ वैष्णो का,

देखे वो जो दास माँ वैष्णो का,

तू ज्योत से ज्योत मन की मिला ले,

फिर देख परकाश माँ वैष्णो का,

झोली मुरादों से भर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


हर साँस रंग ले तू मैया के रंग में,

गा माँ की भेंटे तू भक्तो के संग में,

तुझपे भी रहमत माँ बरसाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


एक रात दाती के अर्पण तू कर दे,

सर को झुका के समर्पण तू कर दे,

किस्मत सवेरे संवर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


‘संदीप’ एक दिप ऐसा जला ले,

जिसमे हो विश्वास वाले उजाले,

तुझ पे भी माँ की नजर जाएगी,

जय माता दीं बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥


जय माता दी बोल भगता,

चिट्ठी माँ की आएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

दिल से जो पुकारेगा,

देर ना लगाएगी,

जाग जगराते में,

माँ तेरे भाग्य जगाएगी,

जय माता दीं बोल भगता ॥

Anant Chaturdashi 2024 Special: क्या है 14 गांठ वाले धागे का महत्व

अनंत चतुर्दशी पर बांधें अनंत धागा बांधने से होते हैं चमत्कारी लाभ, जानिए क्या है 14 गांठ वाले धागे का महत्व

अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम्

सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि,चन्द्र सहोदरि हेममये ,
मुनिगणमण्डित मोक्षप्रदायनि,मञ्जुळभाषिणि वेदनुते।

महाशिवरात्रि के व्रती इन चीजों का रखें ध्यान

महाशिवरात्रि का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह व्रत भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

मैं तो संग जाऊं बनवास, स्वामी (Main Too Sang Jaun Banwas)

मैं तो संग जाऊं बनवास
मैं तो संग जाऊं बनवास

यह भी जाने