नवीनतम लेख

जय श्री श्याम जपो जय श्री श्याम (Jai Shri Shyam Japo Jai Shri Shyam)

जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जाने तेरी महिमा ये संसार,

खाटू वाले शक्ति तेरी अपार,

हारे का तू सहारा है,

हर भक्त को तू प्यारा है,

जब बाबा पुकारेंगे जिसे,

वो आएगा सब छोड़ काम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


आके यहाँ लगाते जो अरदास,

बाबा करते उनकी पूरी आस,

करे भक्ति जो पाए शक्ति वो,

पापो से फिर पाए मुक्ति वो,

सब सुख पाएगा तू यहाँ,

करो पूजा इनकी सुबहो शाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥


जय श्री श्याम जपो,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम,

रोग शोक मिटे सब यहाँ,

है चमत्कारी यह खाटू धाम,

जय श्री श्याम जपों,

जय श्री श्याम,

पल में बनेंगे तेरे,

बिगड़े काम ॥

मैं ढूँढता तुझे था - प्रार्थना (Mai Dhundta Tujhe Tha: Prarthana)

मैं ढूँढता तुझे था, जब कुंज और वन में ।
तू खोजता मुझे था, तब दीन के सदन में ॥

आषाढ़ शुक्ल पक्ष की प‌द्मा एकादशी (Aashaadh Shukla Paksh Ki Padma Ekaadashi)

युधिष्ठिर ने कहा-हे भगवन् ! आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी का क्या नाम और क्या माहात्म्य है और उस दिन किस देवता की पूजा किस विधि से करनी चाहिए? कृपया यह बतलाइये।

होलिका दहन के उपाय

होलिका दहन नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने और जीवन में खुशहाली लाने का प्रतीक माना जाता है। इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से आर्थिक तंगी, शारीरिक बीमारियों और व्यापार में आ रही परेशानियां दूर हो सकती हैं।

पार्वती जी की पूजा विधि

शुक्रवार का दिन देवी पार्वती सहित सभी स्त्री देवी-स्वरूपों की पूजा के लिए समर्पित है। यह दिन माता पार्वती को प्रसन्न करने और उनके आशीर्वाद से परिवार में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लाने का उत्तम समय है।

यह भी जाने