नवीनतम लेख

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे नचाले,

मुरलिया वाले,

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो मुरली तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे बजाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम दीवाने सब तेरे मोहन,

हम दीवाने सब तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

अब तो गले लगाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


मेरे अपने हुए बेगाने,

मेरे अपने हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

अब तू ही अपनाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो दासी तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

चरणों में मुझको बसाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।

मेरे घर आयो शुभ दिन (Mere Ghar Aayo Shubh Din)

मेरे घर आयो शुभ दिन आज,
मंगल करो श्री गजानना ॥

भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गए नचबे को,

ये बाबा बहुत बड़ा हैं (Ye Baba Bahut Bada Hai)

हर भक्तों के दिल से निकले,
एक यही आवाज़,

यह भी जाने