नवीनतम लेख

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम कठ पुतली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे नचाले,

मुरलिया वाले,

जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो मुरली तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

तेरे हाथ की,

हम तो मुरली तेरे हाथ की,

चाहे जैसे बजाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम दीवाने सब तेरे मोहन,

हम दीवाने सब तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

तेरे मोहन,

अब तो गले लगाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


मेरे अपने हुए बेगाने,

मेरे अपने हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

हुए बेगाने,

अब तू ही अपनाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


हम तो दासी तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

तेरे चरणों की,

चरणों में मुझको बसाले,

मुरलिया वाले,

ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।


ये जीवन है तेरे हवाले,

मुरलिया वाले,

जीवन हैं तेरे हवाले,

मुरलिया वाले ।

काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले - भजन (Kali Kali Alko Ke Fande Kyun Dale)

काली काली अलको के फंदे क्यूँ डाले,
हमें जिन्दा रहने दे ऐ मुरली वाले ॥

गणेश चतुर्थी पूजन सामग्री लिस्ट

गणेश चतुर्थी की शुरुआत भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से होती है और यह पर्व चतुर्दशी तिथि को समाप्त होता है। यह 10 दिनों तक चलने वाला भव्य उत्सव होता है।

शंकर का डमरू बाजे रे: शिव भजन (Shankar Ka Damru Baje Re)

शंकर का डमरू बाजे रे,
कैलाशपति शिव नाचे रे ॥

मत्स्य द्वादशी पर कैसे करें विष्णु पूजा

त्स्य द्वादशी पर सही तरीके से पूजा करने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और वे प्रसन्न होते हैं। इससे जीवन में सुख-समृद्धि, शांति और आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है।

यह भी जाने