नवीनतम लेख

झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले, हो जासी कल्याण: भजन (Jhado Morchadi Ko Lagwa Le Ho Jasi Kalyan)

झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले,

हो जासी कल्याण,

मोरछड़ी के माए विराजे,

खाटू वालो श्याम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


बहुत घणी सकलाई इ में,

दुनिया या बतलावे,

मोरछड़ी इक बार भी जी के,

माथे पर लहरावे,

मालामाल वो हो जावे,

संकट कटे तमाम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


मोरछड़ी ने थामे खाटू,

वालो श्याम बिहारी,

जइया विष्णु चक्र सुदर्शन,

मुरली कृष्ण मुरारी,

मोरछड़ी से करे है बाबा,

भगता को हर काम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


श्याम प्रभु की मोरछड़ी ने,

जो हाथां में ले कर,

कीर्तन माहि नाचे ‘सोनू’,

भक्त दीवानो हो कर,

खाटू वालो राखे विको,

तो जीवन भर ध्यान,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले,

हो जासी कल्याण,

मोरछड़ी के माए विराजे,

खाटू वालो श्याम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥

पापमोचनी एकादशी व्रत के नियम

पापमोचनी एकादशी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को मनाई जाती है। यह व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है और पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस व्रत को करने से व्यक्ति अपने सभी पापों से मुक्त हो जाता है, और मोक्ष की प्राप्ति करता है।

चंद्रदर्शन कब करें

हिंदू धर्म में चंद्र दर्शन को अत्यंत पवित्र और लाभकारी माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार चंद्रमा मन के संचालन का कारक होता है। चंद्र दर्शन के दिन चंद्र देव की पूजा करने से मन को शांति, जीवन में समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ज्योतिष के अनुसार कमजोर चंद्रमा वाले जातकों को विशेष रूप से इस दिन व्रत और पूजा करनी चाहिए।

Hartalika Teej 2024: शिव और पार्वती की कृपा के लिए रखें हरतालिका तीज का व्रत

सनातन धर्म में हरतालिका तीज को सुहागिनों के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मान्यता मिली हुई।

शिव कैलाशो के वासी (Shiv Kailasho Ke Vasi)

शिव कैलाशो के वासी, धौली धारों के राजा,

यह भी जाने