नवीनतम लेख

झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले, हो जासी कल्याण: भजन (Jhado Morchadi Ko Lagwa Le Ho Jasi Kalyan)

झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले,

हो जासी कल्याण,

मोरछड़ी के माए विराजे,

खाटू वालो श्याम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


बहुत घणी सकलाई इ में,

दुनिया या बतलावे,

मोरछड़ी इक बार भी जी के,

माथे पर लहरावे,

मालामाल वो हो जावे,

संकट कटे तमाम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


मोरछड़ी ने थामे खाटू,

वालो श्याम बिहारी,

जइया विष्णु चक्र सुदर्शन,

मुरली कृष्ण मुरारी,

मोरछड़ी से करे है बाबा,

भगता को हर काम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


श्याम प्रभु की मोरछड़ी ने,

जो हाथां में ले कर,

कीर्तन माहि नाचे ‘सोनू’,

भक्त दीवानो हो कर,

खाटू वालो राखे विको,

तो जीवन भर ध्यान,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥


झाड़ो मोरछड़ी को लगवाले,

हो जासी कल्याण,

मोरछड़ी के माए विराजे,

खाटू वालो श्याम,

झाड़ो मोरछड़ी को लगवालें,

हो जासी कल्याण ॥

स्कंद षष्ठी व्रत कैसे करें

हर माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को स्कंद षष्ठी व्रत किया जाता है। माघ माह की स्कंद षष्ठी 3 फरवरी 2025 को पड़ेगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान कार्तिकेय का जन्म हुआ था।

भोले शंकर तेरे दर्शन को (Bhole Shankar Tere Darshan Ko)

भोले शंकर तेरे दर्शन को,
लाखों कावड़ियाँ आए रे,

कब है अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर वर्ष अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। दृक पंचांग के अनुसार दिसंबर माह के 18 तारीख को अखुरथ संकष्टी चतुर्थी मनाई जाएगी।

वीर बली हनुमान, थारे ह्रदय सियाराम (Veer Bali Hanuman Thare Hirde Siyaram)

वीर बली हनुमान,
थारे ह्रदय सियाराम,

यह भी जाने