नवीनतम लेख

जिस दिल में आपकी याद रहे(Jis Dil Main Aapki Yaad Rahe)

जिस दिल में आपकी याद रहे

प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो

राही न सही मंजिल की तरफ

राही की तरफ मंजिल करदो


मन में भी अनेक विकारों ने

डटकर के डेरा डाल लिया

इस छल मन से यदि प्रेम है तो

जन मन का मन निर्मल करदो

जिस दिल में आपकी याद रहे

प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो


पाकर मैं आपकी भक्ति प्रभु

वह थे जो झूमते मस्ती में

करुणा करके राजेश को भी प्रभु

उन मस्तों में शामिल कर दो

जिस दिल में आपकी याद रहे

प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो


रंगलो अपने रंग में मुझको

जिससे न कुसंग का रंग चढ़े

दुनिया के प्रेम में पागल हूँ

अपना करके पागल करदो

जिस दिल में आपकी याद रहे

प्रभु दिल मेरा वो दिल करदो

हिम्मत ना हारिए, प्रभु ना बिसारिए(Himmat Na Hariye, Prabhu Na Bisraiye)

हिम्मत ना हारिए
प्रभु ना बिसारिए ।

हरि नाम नहीं तो जीना क्या (Hari Nam Nahi Too Jeena Kya)

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरि नाम जगत में,

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा (Prabhu Soch Lo Jag Tumhe Kya Kahega)

प्रभु सोच लो जग तुम्हे क्या कहेगा,
अगर तेरा प्रेमी दुखड़े सहेगा,

हे गणपति हे गणराज, आपका अभिनन्दन (Hey Ganpati Hey Ganraj Aapka Abhinandan)

हे गणपति हे गणराज,
आपका अभिनन्दन,

यह भी जाने