नवीनतम लेख

काजल टीको लगवा ले लुन राइ करवा ले - भजन (Kajal Tiko Lagwale Lun Rai Karva Le)

काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सज धज के आज बाबा,

तू बनडो सो लागे,

चंदा सूरज तेरे आगे,

फिका फिका लागे,

थोड़ो थूथकारो घलवा ले,

तेल बाती जलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


ज़री को पेचों बांध के जब तू,

मदं मदं मुसकावे,

मत ना पूछे प्रेमिया का,

हाल किसा हो जावे,

इनकी धूलि चटवा ले,

थोड़ी मिर्ची बलवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


सतरंगी है बागो तेरो,

सतरंगी है पटको,

रूप सुहानो देख के बाबा,

म्हाने लागे झटको,

कालो धागो बधंवाले,

निम्बू मिर्ची लटकाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


तू जाने है भगत ये तेरी,

एक झलक ने तरसे,

मोको मिलता ही ये थाने,

टुकर टुकर कर निरखे,

खुद ने नजरा से बचाले,

थोड़ो परदो तू लगवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


मोरछड़ी को भगता के,

तू तो झाड़ो लगावे,

ऐसो ना हो तेरे ही,

झाडो देणो पड़ जावे,

‘बल्लू’ से मन्तर पढवाले,

एक ताबीज बंधाले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥


काजल टीको लगवा ले,

लुन राइ करवा ले,

नही तो थारे नजर लग जावेगी,

ओ बाबा थारे नजर लग जावेगी ॥

जिन पर कृपा राम करे (Jin Par Kirpa Ram Kare)

राम नाम आधार जिन्हें,
वो जल में राह बनाते हैं,

मैया सुनले मेरी अरदास (Maiya Sun Le Meri Ardas)

मैया सुनले मेरी अरदास,
सहारा मुझे दे दातिए,

नए वाहन की पूजा विधि

भारतीय संस्कृति में पूजा-पाठ का विशेष महत्व है। इसी कारण, किसी भी नए कार्य की शुरुआत भगवान की आराधना के साथ की जाती है। ऐसी ही एक महत्वपूर्ण परंपरा वाहन पूजा है।

दीपावली पूजन के लिए संकल्प मंत्रः (Dipawali Pujan ke liye Sankalp Mantra)

ऊं विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ऊं तत्सदद्य श्री पुराणपुरुषोत्तमस्य विष्णोराज्ञया प्रवर्तमानस्य ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय पराद्र्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे सप्तमे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बुद्वीपे भरतखण्डे आर्यावर्तान्तर्गत ब्रह्मवर्तैकदेशे पुण्य

यह भी जाने