नवीनतम लेख

कलयुग का देव निराला मेरा श्याम है खाटू वाला - भजन (Kalyug Ka Dev Nirala Mera Shyam Hai Khatu Wala)

कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


इनके होते किसी भगत की,

होगी कभी भी हार नही,

खुद का मान, भले घट जाए,

भगत का घटे स्वीकार नही,

अपने भगत की खातिर इसने,

क्या से क्या कर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


सच्चे मन से जिसने इनको,

आँसू भेंट चढ़ाए है,

सिंहासन हिल जाता इनका,

पल में दौड़े आए है,

आँसू के बदले खुशियो से,

दामन है भर डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलीकाल में करे हुकूमत,

मेरा खाटू वाला श्याम,

पांडव कुल के, अवतारी को,

मेरा लाखों लाख प्रणाम,

हंसते हंसते श्री कृष्ण को,

शीश दान दे डाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


श्याम कह रहा इनके बस में,

कुछ भी नही असंभव है,

मोरछड़ी से, प्राण बचाए,

होते देखा संभव है,

बड़े बड़े संकट को इसने,

हाथ से अपने टाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥


कलयुग का देव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला,

कदम कदम पर रक्षा करता,

भक्तो का रखवाला रे,

कलयुग का देंव निराला,

मेरा श्याम है खाटू वाला ॥

बसंत सम्पात 2025: महत्व और अनुष्ठान

रंग पंचमी हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे होली के पांचवें दिन मनाया जाता है। इसे बसंत महोत्सव के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन विशेष रूप से भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा करने का महत्व बताया गया है।

खाटू वाले श्याम हमारे(Khatu Wale Shyam Hamare)

खाटू वाले श्याम हमारे,
भक्तों के तू काज संवारे,

राम नाम जपते है, मस्ती में रहते है(Ram Naam Japte Hai Masti Mein Rehte Hain)

राम नाम जपते है,
मस्ती में रहते है,

शिव समा रहे मुझमें (Shiv Sama Rahe Hain Mujhme)

ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय

यह भी जाने