नवीनतम लेख

खाटू वाले श्याम हमारे(Khatu Wale Shyam Hamare)

खाटू वाले श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,

गिरते हुए को,

पल में संभाले तू,

सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे ॥


जिसने भी चौखट पे अर्जी लगाई,

पल भर में बाबा ने कर ली सुनाई,

तेरी महिमा तू ही जाने,

हम तो हो गए तेरे दीवाने,

रखना तू हम पर दया,

खाटू वालें श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,

गिरते हुए को,

पल में संभाले तू,

सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे ॥


श्याम तेरे भक्तों को तेरा सहारा,

तेरे भरोसे ही चलता गुजारा,

सबकी नैया तेरे हवाले,

गहरे भंवर से तू ही निकाले,

खाते है तेरा दिया,

खाटू वालें श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,

गिरते हुए को,

पल में संभाले तू,

सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे ॥


सांवरे की घर घर में ज्योत जले है,

लाखों दिलों में तेरी भक्ति पले है,

सांचा जग में नाम तिहारा,

हर्ष हमेशा देना सहारा,

हमको ना देना भुला,

खाटू वालें श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,

गिरते हुए को,

पल में संभाले तू,

सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे ॥


खाटू वाले श्याम हमारे,

भक्तों के तू काज संवारे,

गिरते हुए को,

पल में संभाले तू,

सांवरे सांवरे सांवरे सांवरे ॥

जनेऊ/उपनयन संस्कार पूजा विधि

जनेऊ संस्कार को उपनयन संस्कार के नाम से भी जाना जाता है। यह हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक प्रमुख संस्कार है। यह संस्कार बालक के जीवन में एक नया अध्याय शुरू करने का प्रतीक है।

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी (Aao Angana Padharo Shri Ganesh Ji)

आओ अंगना पधारो श्री गणेश जी ॥

मेरे बालाजी सरकार, के तो रंग निराले (Mere Balaji Sarkar Ke To Rang Nirale Hai)

मेरे बालाजी सरकार,
के तो रंग निराले,

12 ज्योतिर्लिंगों का महत्व जानिए

शिव पुराण में वर्णित कथा के अनुसार, एक समय भगवान विष्णु और ब्रह्मा जी के बीच यह विवाद छिड़ गया कि उनमें से श्रेष्ठ कौन है। इस विवाद को शांत करने के लिए भगवान शिव ने एक अनंत प्रकाश स्तंभ ज्योति का रूप धारण किया।

यह भी जाने