नवीनतम लेख

कारोबार मेरो बालाजी चलावे (Karobar Mero Balaji Chalave)

कारोबार मेरो बालाजी चलावे,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,

जिमे कदे भी घाटों आवे ना,

आवे ना,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


मैं तो कीर्तन में रम जाऊँ,

मेरी गद्दी पे बाबो विराजे,

मुझे चिंता फिकर है क्या की,

घोटे वालो है जद म्हारे सागे,

लेणे देणे को हिसाब,

राखे हाथा में ही आप,

मेरी रोकड़ियो रोज मिलावे जी,

मिलावे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


मेरे धंदे में लागत कुछ ना,

पर फिर भी है मुझको सवाई,

मैं बैठ्यो मौज उड़ाउँ,

करूँ राम नाम की कमाई,

मेरो साथी लखदातार,

मेरा भरया रहे भंडार,

मेरी विपदा में आड़ो आवे जी,

आवे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


अन्न धन लक्ष्मी को दाता,

मेरो बाबो सालासर वालो,

मैं ‘हर्ष’ भला क्या सोचूं,

मेरी बगिया को है यो रखवालो,

मेरे बाबा की के बात,

राखे सिर पर मेरे हाथ,

मेरा पग पग पे साथ निभावे जी,

निभावे जी,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥


कारोबार मेरो बालाजी चलावे,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे,

जिमे कदे भी घाटों आवे ना,

आवे ना,

कारोबार मेरो बालाजी चलावें,

मेरी बैलेंस शीट बालाजी बणावे ॥

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर, है तेरा दरबार(Is Dharti Par Swarg Se Sundar Hai Tera Darbar)

इस धरती पर स्वर्ग से सुन्दर,
है तेरा दरबार ॥

मासिक शिवरात्रि के दिन इस विधि से करें जलाभिषेक

हिंदू धर्म में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव को समर्पित किया गया है। इस दिन को हर महीने मासिक शिवरात्रि के रूप में मनाया जाता है। भक्तगण इस दिन व्रत रखते हैं और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं।

भरोसा कर तू ईश्वर पर (Bharosa Kar Tu Ishwar Par)

भरोसा कर तू ईश्वर पर,
तुझे धोखा नहीं होगा ।

हनुमान ने कर दिया काम, चुटकी बजाई करके (Hanuman Ne Kar Diya Kaam Chutki Bajay Karke)

सारे हार गए जोर लगाई करके,
हनुमान ने कर दिया काम,

यह भी जाने