नवीनतम लेख

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर(Khele Masane Mein Holi Digambar)

खेले मसाने में होरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी,

भूत पिशाच बटोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


गोप ना गोपी श्याम ना राधा,

ना कोई रोक ना कौनो बाधा,

ना साजन ना गोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


नाचत गावत डमरू धारी,

छोड़े सर्प गरल पिचकारी,

पीटे प्रेत थपोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


भूतनाथ की मंगल होरी,

देख सिहाये बिरज की छोरी,

धन धन नाथ अघोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


खेले मसाने में होरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी,

भूत पिशाच बटोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥

लड्डू गोपाल मेरा, छोटा सा है लला मेरा (Laddu Gopal Mera Chota Sa Hai Lalaa)

लड्डू गोपाल मेरा, लड्डू गोपाल ।
छोटा सा है लला मेरा, करतब करे कमाल,

प्रदोष व्रत शुभ योग

सनातन धर्म में प्रदोष व्रत बेहद फलदायी माना जाता है। इसका इंतजार शिव भक्तों को बेसब्री से रहता है। ऐसी मान्यता है कि इस तिथि पर शिव पूजन करने और उपवास रखने से भगवान शंकर का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

कान्हा मेरी राखी का, तुझे कर्ज चुकाना है (Kanha Meri Rakhi Ka Tujhe Karj Chukana Hai)

कान्हा मेरी राखी का,
तुझे कर्ज चुकाना है,

यह भी जाने