नवीनतम लेख

खेले मसाने में होरी, दिगम्बर(Khele Masane Mein Holi Digambar)

खेले मसाने में होरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी,

भूत पिशाच बटोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


गोप ना गोपी श्याम ना राधा,

ना कोई रोक ना कौनो बाधा,

ना साजन ना गोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


नाचत गावत डमरू धारी,

छोड़े सर्प गरल पिचकारी,

पीटे प्रेत थपोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


भूतनाथ की मंगल होरी,

देख सिहाये बिरज की छोरी,

धन धन नाथ अघोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥


खेले मसाने में होरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी,

भूत पिशाच बटोरी,

दिगम्बर,

खेले मसानें में होरी ॥

हर ग्यारस खाटू में अमृत जो बरसता है (Har Gyaras Khatu Me Amrit Jo Barasta Hai)

हर ग्यारस खाटू में,
अमृत जो बरसता है,

बलराम जी की पूजा कैसे करें?

बलराम जी, भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई और शेषनाग के अवतार माने जाते हैं। उन्हें हलधर के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि वे हमेशा हाथ में हल धारण करते थे। बलराम जी शक्ति, बल और कृषि के देवता के रूप में पूजे जाते हैं।

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं(Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain)

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥

पूरब से जब सूरज निकले (Purab Se Jab Suraj Nikle)

पूरब से जब सूरज निकले,
सिंदूरी घन छाए,

यह भी जाने