नवीनतम लेख

लागी लागी है लगन म्हाने श्याम नाम की (Lagi Lagi Hai Lagan Mahne Shyam Naam Ki)

लागी लागी है लगन,

म्हाने श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की,

म्हारे नैणा के झरोखें में है,

सूरत श्याम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


श्याम की धुन में मगन रवा म्हे,

नित सांवरिये का भजन करा म्हे,

है खुराक श्याम नाम माला,

सुबह शाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


मिटे ना मिटाया प्रीत और गहरी हो गई,

प्रेम रोग लाग्यो मैं तो बन गई जोगी,

मैं तो रंगली म्हारी चुनड़ीया,

श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


ओरा ने बुलावा जद करे है बहानो,

श्याम ही जाणे सांचो साथ निभानो,

झूठी दुनिया की प्रीत,

‘गोलू’ काई काम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥


लागी लागी है लगन,

म्हाने श्याम नाम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की,

म्हारे नैणा के झरोखें में है,

सूरत श्याम की,

भागी भागी म्हारे हिवड़े ने,

यारी श्याम की ॥

श्री पितर चालीसा (Shri Pitar Chalisa)

है पित्तरेर आपको दे दियो आशीर्वाद, चरणाशीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ।

शंकर जी का डमरू बाजे (Shankarji Ka Damroo Baje From Movie Bal Ganesh)

शंकर जी का डमरू बाजे
पार्वती का नंदन नाचे ॥

पौष अमावस्या कब है

तमिलनाडु में हनुमान जयंती मार्गशीर्ष अमावस्या के दौरान मनाई जाती है। यह दिन हनुमान जी को समर्पित है। हिंदू पौराणिक कथाओं में, हनुमान जी शक्ति, भक्ति और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं।

मशीनरी स्थापना की पूजा विधि

किसी भी व्यापारी के जीवन में मशीनों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनका पूरा व्यवसाय और रोजगार मशीनों पर निर्भर करता है। इसलिए इन मशीनों का विशेष ध्यान रखना उसकी जिम्मेदारी बन जाती है। यही कारण है कि भारत में विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में मशीनरी पूजा को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है।

यह भी जाने