नवीनतम लेख

मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया (Maa Sherawaliye Tera Sher Aa Gaya)

image
Your browser does not support the audio element.

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


दर्द जो होंदे दर्द मिटान्दी

माँ की कृपा दी माते बुलान्दी


माँ शेरावालिये

तेरा शेर आ गया

अपने खून से नहलाने

तेरा बेटा आ गया


माँ शेरावालिये

तेरा शेर आ गया

अपने खून से नहलाने

तेरा बेटा आ गया


माँ शेरावालिये

माँ ज्योतावालिये

माँ मेहरावालिये

माँ लातावालिये


मुझे मिला तेरा संग

मैं तो हो गया हूँ दंग

उठी ऐसी तरंग

चढ़ा भक्ति का रंग

कहे मन की उमंग

दिल हुआ है मलंग

झूमे मेरा अंग अंग

मुझे दिया तूने रंग


जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी

माता तेरी चिट्ठी आ गयी है प्यार दी

ज़िंद मेरी आयी है छलांगा मारदी


जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


देखा जो तुझे देखता ही रह गया

देखा जो तुझे देखता ही रह गया

मेहरावालिये मैं तेरे पैरी पे गया


भेंट चढ़ाने तेरा बेटा आ गया

अपने खून से नहलाने

तेरा बेटा आ गया

माँ शेरावालिये तेरा शेर आ गया

अपने खून से नहलाने

तेरा बेटा आ गया


माँ शेरावालिये

माँ ज्योतावालिये

माँ मेहरावालिये

माँ लातावालिये


तेरे बाजु है हजार

तेरे बाजु है तलवार

कई सुम्भ निशुम्ब

दिए तूने संहार

तेरी शक्ति अपार

सुन बेटे की पुकार

तेरी शरण में आये

कर बेड़ा मेरा पार


जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू

बिन मांगे पूरी की है तूने आरज़ू

जहां देखूं आती है नज़र मुझे तू


जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


जान ये निछावर मैं तुझपे कर दूँ

जान ये निछावर मैं तुझपे कर दूँ

काम तेरे आजाये मेरा ये लहू


क़र्ज़ चुकाने तेरा बेटा आ गया

अपने खून से नहलाने

तेरा बेटा आ गया


माँ शेरावालिये

माँ ज्योतावालिये

माँ मेहरावालिये

माँ लातावालिये


जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी

जय माता दी,जय माता दी,जय माता दी


ओ माँ… शेरावालिये


भगवान बुद्ध वन्दना (Bhagwan Buddha Vandana)

नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।
नमो तस्स भगवतो अरहतो सम्मा सम्बुद्धस्स ।

मेरे सरकार का, दीदार बड़ा प्यारा है(Mere Sarkar Ka Didar Bada Pyara Hai)

मेरे सरकार का,
दीदार बड़ा प्यारा है ।

क्या हैं माघ मास में स्नान के नियम?

माघ का महीना हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह महीना भगवान विष्णु की पूजा के लिए समर्पित होता है। मान्यता है कि इस महीने में भगवान विष्णु और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद पाना आसान होता है।

सोने की लंका जलाए गयो रे, एक छोटो सो वानर (Sone Ki Lanka Jalai Gayo Re Ek Choto So Vanar)

सोने की लंका जलाए गयो रे,
एक छोटो सो वानर,