नवीनतम लेख

तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव शिव तुम हृदय से बोलो,

मन मंदिर का परदा खोलो ।

अवसर खाली ना जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


यह दुनिया पंछी का मेला,

समझो उड़ जाना है अकेला ।

तेरा तन यह साथ न जाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


मुसाफिरी जब पूरी होगी,

चलने की मजबूरी होगी ।

तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव पूजन में मस्त बने जा

भक्ति सुधा रस पान किये जा ।

दर्शन विश्वनाथ के पाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

मैं तो अपने मोहन की प्यारी (Me Too Apne Mohan Ki Pyari, Sajan Mero Girdhari)

मैं तो अपने मोहन की प्यारी,
सजन मेरो गिरधारी,

मंगल मूर्ति मारुति नंदन(Mangal Murti Maruti Nandan)

जय श्री हनुमान
जय श्री हनुमान

शुक्रवार व्रत कथा और महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सप्ताह के सातों दिनों में से शुक्रवार का दिन माता संतोषी को समर्पित माना जाता है। शुक्रवार के दिन मां संतोषी का व्रत उनकी व्रत कथा के बिना अधूरा माना जाता है।

ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें (Aisi Bhakti Mahadev De Do Hame)

ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,

यह भी जाने