नवीनतम लेख

तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव शिव तुम हृदय से बोलो,

मन मंदिर का परदा खोलो ।

अवसर खाली ना जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


यह दुनिया पंछी का मेला,

समझो उड़ जाना है अकेला ।

तेरा तन यह साथ न जाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


मुसाफिरी जब पूरी होगी,

चलने की मजबूरी होगी ।

तेरा बिगड़ा प्राण रह जाये,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥


शिव पूजन में मस्त बने जा

भक्ति सुधा रस पान किये जा ।

दर्शन विश्वनाथ के पाय,

मुख से जप ले नमः शिवाय ॥

तेरा पल पल बीता जाए ॥


तेरा पल पल बीता जाए,

मुख से जप ले नमः शिवाय ।

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

ॐ नमः शिवाय, ॐ नमः शिवाय ॥

नए ऑफिस की पूजा विधि

नया ऑफिस हर व्यवसाय और व्यक्ति के लिए एक बड़ा कदम होता है। जब कोई नया ऑफिस खोलता है, तो वह निश्चित रूप से चाहता है कि उसका व्यापार फले-फूले और उसे अधिक लाभ मिले। हिंदू धर्म में मान्यता है कि किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले भगवान का आशीर्वाद लेना शुभ होता है।

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे(Dimik Dimik Damru Kar Baje)

डिमिक डिमिक डमरू कर बाजे,
प्रेम मगन नाचे भोला, भोला,

नाम लेगा जो बजरंगबली का(Naam Lega Jo Bajrangbali Ka)

नाम लेगा जो बजरंगबली का,
कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥

मेरे तन में भी राम, मेरे मन में भी राम(Mere Tan Mein Bhi Ram Mere Maan Mein Bhi Ram)

मेरे तन में भी राम,
मेरे मन में भी राम,

यह भी जाने