नवीनतम लेख

माँ तेरे लाल बुलाए आजा(Maa Tere Lal Bulaye Aaja)

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


तेरे बिन माँ कोई हमारा नहीं,

हमें माँ किसी का सहारा नहीं,

माँ तुझ बिन किसी को पुकारा नहीं,

है तेरे सवाली मैया तुझसे ही सवाल है,

तेरे बिन बच्चो का हुआ माँ बुरा हाल है,

माफ़ करदे माँ ख़ताये आजा,

माफ़ करदे माँ ख़ताये आजा,

सुनले बच्चो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाएं आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


है तूफान गम का बचाले हमें,

माँ आँचल में अपने छुपा ले हमे,

तू चरणों से अपने लगा ले हमें,

आजा माँ दीदार दे,

बच्चो को अपना प्यार दे,

भूल हो गई कोई माँ तो,

उसे तू बिसार दे,

भूलें मेरी बिसार दे,

रूठती नहीं मायें आजा,

माँ तेरे लाल बुलाएं आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥


माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा,

माँ तेरे लाल बुलाए आजा,

सुनले भक्तो की सदाए आजा ॥

मेरी विपदा टाल दो आकर (Meri Vipda Taal Do Aakar)

मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता ॥

देव गुरु बृहस्पति की पूजा विधि?

हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी न किसी देवता को समर्पित है। उसी प्रकार, गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति देव का दिन होता है। मान्यता है कि इस दिन विधि-विधान से बृहस्पति की पूजा करने से व्यक्ति के जीवन के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

सब धामों से धाम निराला, श्री वृन्दावन धाम(Sab Dhamo Se Dham Nirala Shri Vrindavan Dham)

सब धामों से धाम निराला,
श्री वृन्दावन धाम,

यह भी जाने