नवीनतम लेख

मैं काशी हूँ (Main Kashi Hoon)

मेरे तट पर जागे कबीर,

मैं घाट भदैनी तुलसी की,

युग युग से हर सर्जक बेटे,

की माता हूँ मैं हुलसी सी वल्लभाचार्य तैलंग स्वामी रविदास हूँ रामानंद हूँ मैं,

मंगल है मेरा मरण-जनम,

सौ जन्मों का आनंद हूँ मैं,

कंकर कंकर मेरा शंकर,

मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


बाँसुरिया हरिप्रसाद की रविशंकर सितार की जान हूँ मैं,

राजन साजन का अमर राग,

गिरिजा देवी की तान हूँ मैं,

शहनाई में बिस्मिल्ला खाँ नाटक में आगा खान हूँ मैं,

मुझ में रम कर जानोगे तुम,

कि पूरा हिंदुस्तान हूँ मैं,

जो मेरे घराने में सँवरे,

उन सात सुरों की प्यासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


भारत के रत्न कहाते हैं मेरी मिट्टी के कुछ जाए,

हर चौराहे पर पद्मश्री और पद्म विभूषण पा जाए,

जिसको हो ज्ञान गुमान यहाँ लंका पर लंका लगवाए,

दुनिया जिनके पप्पू पर है,

पप्पू की अड़ी पर आ जाए,

दर्शन दर्शन सी गूढ़ गली में,

रांड सांड संन्यासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


अक्षर की गरिमा मुझ से है,

हर सर्जन के अब-तब में हूँ,

मैं भारतेंदु मैं रामचंद्र,

विद्यानिवास मैं सब में हूँ,

जयशंकर का प्रसाद हूँ मैं,

उस पल भी थी मैं अब में हूँ,

मैं देवकीनन्दन प्रेमचंद,

बेढब होकर भी ढब में हूँ

मैं हर पागल दीवाने की क्षमता-प्रतिभा विश्वासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


मैं महामना का गुरुकुल हूँ,

विद्या की जोत जगाती हूँ,

मैं लालबहादुर में बस कर,

भारत को विजय दिलाती हूँ,

जो राजा से लड़ जाए निडर राजर्षि उसे बनाती हूँ,

जण गण के मन की मॉंग समझ गुजराती गले लगाती हूँ,

मैं जम्बूद्वीप का वर्तमान,

जीने वाली इतिहासी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥


कंकर कंकर मेरा शंकर,

मैं लहर-लहर अविनाशी हूँ,

मैं काशी हूँ मैं…मैं काशी हूँ ॥

है मतवाला मेरा रखवाला (Hai Matwala Mera Rakhwala)

है मतवाला मेरा रखवाला,
लाल लंगोटे वाला,

ओ पवन पुत्र हनुमान राम के, परम भक्त कहलाए (O Pawan Putra Hanuman Ram Ke Param Bhakt Kahlaye)

ओ पवन पुत्र हनुमान राम के,
परम भक्त कहलाए,

मौनी अमावस्या के दिन तुलसी को क्या चढ़ाएं

मौनी अमावस्या का दिन पूजा-पाठ, अनुष्ठान और दान-पुण्य के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर किए गए उपायों से 100 वर्षों के दान के बराबर पुण्य मिलता है।

जगमग हुईं अयोध्या नगरी, सन्त करें गुणगान (Jagmag Hui Ayodhya Nagari Sant Kare Gungan)

जगमग हुई अयोध्या नगरी,
रतन सिंहासन राम विराजें,

यह भी जाने