नवीनतम लेख

मेरा भोला बड़ा मतवाला (Mera Bhola Bada Matwala)

मेरा भोला बड़ा मतवाला,

सोहे गले बीच सर्पों की माला ॥


माथे चन्दा सुहाए,

जटा गंगा बहाये,

कमर बांधे हुए मृगछाला,

मेरा भोला बडा मतवाला ॥


खाते भंगिया धतूर,

करें नशा भरपूर,

समुद्र मंथन का विष पीने वाला,

मेरा भोला बडा मतवाला ॥


रहे परबत कैलाश,

गौरा मइया के साथ,

गोद में बैठे गणपति लाला,

मेरा भोला बडा मतवाला ॥


मेरा भोला बड़ा मतवाला,

सोहे गले बीच सर्पों की माला ॥


षटतिला एकादशी के मंत्र

25 जनवरी 2025 को षटतिला एकादशी का व्रत है। इस दिन तिल का काफी महत्व होता है। षटतिला एकादशी के दिन तिल का छह तरीकों से प्रयोग किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा में भी विशेष रूप से तिल का इस्तेमाल किया जाता है।

काल क्या करेगा महाकाल के आगे (Kaal Kya Karega Mahakal Ke Aage)

कर लूँगा दो-दो बात मैं,
उस काल के आगे,

महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ की कृपा से मिलेगा मनचाहा दूल्हा

सनातन धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है, क्योंकि यह भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का शुभ अवसर माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था।

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए (Prem Ho to Shri Hari Ka Prem Hona Chahiye)

प्रेम हो तो श्री हरि का प्रेम होना चाहिए
जो बने विषयों के प्रेमी उनको रोना चाहिए

यह भी जाने