नवीनतम लेख

मेरा संकट कट गया जी (Mera Sankat Kat Gaya Ji)

मेरा संकट कट गया जी,

मेहंदीपुर के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या जी,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


क दिन चौराहे के ऊपर,

पैर मेरा था आया,

पीछे पड़ गया यारो मेरे,

एक भूत का साया,

हालत मेरी बिगड़न लागी,

समझ नहीं कुछ आवे,

मेरे बस की बात नही वो,

मन्ने घणा सतावे,

वो मेरे चिपट गया जी,

मैं सर मारू दीवार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


श्याणे शपटे रोज करे,

चिमटे से मेरी पिटाई,

डॉक्टर वैद्य दिखाता डोलूं,

लागे नही दवाई,

एक जना यूँ बोला इसने,

मेहंदीपुर ले चालो,

बांध जूट ते इसने,

तुम सूमो के अंदर घालो,

मैं जाने ते नट गया जी,

उस बाबा के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


मेहंदीपुर पंहुचा तो,

‘नरसी’ चेन थोड़ा सा आया,

लागा जब आरती का छींटा,

निर्मल हो गई काया,

भूत प्रेत सब भागे मेरे,

मिल गया था छुटकारा,

बालाजी ने कर दिया मेरे,

संकट का निपटारा,

मेरे संकट का निपटारा,

मन्ने बेरा पट गया जी,

ना इसा कोई संसार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


मेरा संकट कट गया जी,

मेहंदीपुर के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या जी,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


जो भजे हरि को सदा (Jo Bhaje Hari Ko Sada)

जो भजे हरि को सदा,
जो भजे हरि को सदा,

दिल में श्री राम बसे हैं, संग माता जानकी(Dil Mein Shree Ram Base Hai Sang Mata Janki)

दिल में श्री राम बसे हैं,
संग माता जानकी,

दीवाली कलश पूजा (Diwali Kalash Puja)

सबसे पहले कलश पर मौली बांधकर ऊपर आम का एक पल्लव रखें। कलश में सुपारी, दूर्वा, अक्षत, सिक्का रखें।

सुनो सुनो एक कहानी सुनो

सुनो सुनो, सुनो सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो
सुनो सुनो एक कहानी सुनो

यह भी जाने