नवीनतम लेख

मेरा संकट कट गया जी (Mera Sankat Kat Gaya Ji)

मेरा संकट कट गया जी,

मेहंदीपुर के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या जी,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


क दिन चौराहे के ऊपर,

पैर मेरा था आया,

पीछे पड़ गया यारो मेरे,

एक भूत का साया,

हालत मेरी बिगड़न लागी,

समझ नहीं कुछ आवे,

मेरे बस की बात नही वो,

मन्ने घणा सतावे,

वो मेरे चिपट गया जी,

मैं सर मारू दीवार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


श्याणे शपटे रोज करे,

चिमटे से मेरी पिटाई,

डॉक्टर वैद्य दिखाता डोलूं,

लागे नही दवाई,

एक जना यूँ बोला इसने,

मेहंदीपुर ले चालो,

बांध जूट ते इसने,

तुम सूमो के अंदर घालो,

मैं जाने ते नट गया जी,

उस बाबा के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


मेहंदीपुर पंहुचा तो,

‘नरसी’ चेन थोड़ा सा आया,

लागा जब आरती का छींटा,

निर्मल हो गई काया,

भूत प्रेत सब भागे मेरे,

मिल गया था छुटकारा,

बालाजी ने कर दिया मेरे,

संकट का निपटारा,

मेरे संकट का निपटारा,

मन्ने बेरा पट गया जी,

ना इसा कोई संसार में,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


मेरा संकट कट गया जी,

मेहंदीपुर के दरबार में,

मेरा संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या,

संकट कट ग्या जी,

मेरा संकट कट ग्या जी,

मेहंदीपुर के दरबार में ॥


झूलेलाल जयंती 2025 कब है

चेटीचंड, सिंधी समुदाय के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है। यह पर्व चैत्र शुक्ल द्वितीया को मनाया जाता है, जिसे सिंधी नववर्ष की शुरुआत भी माना जाता है।

तेरी प्रीत में मोहन मन बावरा है(Teri Preet Me Mohanan Man Bawra Hai)

तेरी प्रीत में मोहन,
मन बावरा है,

संकट के साथी को हनुमान कहते हैं(Sankat Ke Sathi Ko Hanuman Kahate Hain)

दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं॥

दर्श अमावस्या क्यों मनाई जाती है?

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। यह अमावस्या पितरों की शांति और पूजा-पाठ के लिए समर्पित है।

यह भी जाने