नवीनतम लेख

मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले(Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale)

मुझे चरणों से लगाले,

मेरे श्याम मुरली वाले ।

मेरी स्वास-स्वास में तेरा,

है नाम मुरली वाले ॥


भक्तों की तुमने कान्हा,

विपदा है टारी,

मेरी भी बाह थामो,

आ के बिहारी ।

बिगड़े बनाए तुमने,

हर काम मुरली वाले ॥


मुझे चरणों से लगाले,

मेरे श्याम मुरली वाले ।


पतझड़ है मेरा जीवन,

बन के बहार आजा,

सुन ले पुकार कान्हा,

बस एक बार आजा ।

बैचैन मन के तुम्हीं,

आराम मुरली वाले ॥


मुझे चरणों से लगाले,

मेरे श्याम मुरली वाले ।


तुम हो दया के सागर,

जन्मों की मैं हूँ प्यासी,

दे दो जगह मुझे भी,

चरणों में बस जरा सी ।

सुबह तुम्हीं हो, तुम्हीं ही,

मेरी श्याम मुरली वाले ॥


मुझे चरणों से लगाले,

मेरे श्याम मुरली वाले ।


मुझे चरणों से लगाले,

मेरे श्याम मुरली वाले ।

मेरी स्वास स्वास में तेरा,

है नाम मुरली वाले ॥

बालाजी के भक्तों सुनलो, बाबा का गुण गाया करो (Balaji Ke Bhakto Sun Lo Baba Ka Gun Gaya Karo)

बालाजी के भक्तों सुनलो,
बाबा का गुण गाया करो,

सर पे चुनरिया लाल, और हाथों में मेहंदी रचाई है (Sar Pe Chunariya Lal Aur Hatho Mein Mehandi Rachai Hai)

सर पे चुनरिया लाल,
और हाथों में मेहंदी रचाई है,

मार्गशीर्ष के देवता

श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है मासानां मार्गशीर्षोऽहम् यानी महीनों में मैं मार्गशीर्ष हूं। इस माह को धार्मिक ग्रंथों में पवित्र और फलदायी बताया गया है।

भोला नही माने रे नहीं माने (Bhola Nai Mane Re Nahi Mane)

भोला नही माने रे नहीं माने,
मचल गए नचबे को,

यह भी जाने