नवीनतम लेख

नाम लेगा जो बजरंगबली का(Naam Lega Jo Bajrangbali Ka)

नाम लेगा जो बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


नाम हनुमान का जो भजेगा,

उसका दुनिया में डंका बजेगा,

नाम के इनकी फेरे रोज माला,

उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


है हनुमान धन धान्य दाता,

जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,

बन गया जो भी इनका दीवाना,

उसको हर पल सहारे मिलेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


जब हनुमान करते है मंगल,

फिर ना होता कभी भी अमंगल,

पड़ लो हनुमान जी की चालीसा,

गम के बादल तुम्हारे छटेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


नाम लेगा जो बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥

श्री हरि स्तोत्रम् (Sri Hari Stotram)

जगज्जालपालं चलत्कण्ठमालंशरच्चन्द्रभालं महादैत्यकालं

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी ॥

तोरी बगिया में आम की डाल, कोयल बोले कुहू कुहू: भजन (Tori Bagiya Mein Aam Ki Daal Koyal Bole Kuhu Kuhu)

तोरी बगिया में आम की डाल,
कोयल बोले कुहू कुहू ॥

सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश

सूर्य हर महीने राशि परिवर्तन करते हैं। इनके राशि बदलने से मनुष्य समेत प्रकृति पर भी प्रभाव पड़ता है। बीते 14 जनवरी को सूर्य ने मकर राशि में प्रवेश किया था। जिसके बाद सूर्य उत्तरायण हो गए और शुभ दिन शुरू हुआ।

यह भी जाने