नवीनतम लेख

नाम लेगा जो बजरंगबली का(Naam Lega Jo Bajrangbali Ka)

नाम लेगा जो बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


नाम हनुमान का जो भजेगा,

उसका दुनिया में डंका बजेगा,

नाम के इनकी फेरे रोज माला,

उसके दुख दर्द सारे मिटेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


है हनुमान धन धान्य दाता,

जोड़ लो इनकी भक्ति से नाता,

बन गया जो भी इनका दीवाना,

उसको हर पल सहारे मिलेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


जब हनुमान करते है मंगल,

फिर ना होता कभी भी अमंगल,

पड़ लो हनुमान जी की चालीसा,

गम के बादल तुम्हारे छटेंगे,

नाम लेगा जों बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥


नाम लेगा जो बजरंगबली का,

कष्ट जीवन के सारे कटेंगे ॥

राम नाम ना गाया तूने, बस माया ही जोड़ी (Ram Naam Na Gaya Tune Bas Maya Hi Jodi)

राम नाम ना गाया तूने,
बस माया ही जोड़ी,

प्रेम रंग से भरी ये ब्रज की होरी लागे (Prem Rang Se Bhari Brij Ki Holi Lage)

गोरी राधिका आई,
रंग भरी वो प्यार के,

शिव पञ्चाक्षर स्तोत्रम् (Shiv Panchakshar Stotram)

नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनायभस्माङ्गरागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगम्बरायतस्मै न काराय नमः शिवाय॥1॥

मौनी अमावस्या पर पितरों का आशीर्वाद

मौनी अमावस्या पर लोग अपने पूर्वजों का तर्पण और पिंडदान करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि इससे पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। पंचांग के अनुसार, इस बार मौनी अमावस्या का पर्व 29 जनवरी को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करने से पापों से छुटकारा मिलता है।

यह भी जाने