नवीनतम लेख

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम को जपने से,

हर संकट मिट जाते है,

राम नाम को रटने से,

कष्ट सारे कट जाते है,

राम नाम को भजने से,

भव सागर तर जाते है,

राम नाम का ध्यान धरे तो,

आत्म तृप्त हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम से पापियों के,

पाप सारे धूल जाते है,

राम नाम की शक्ति से,

सुख सम्पद घर आते है,

राम नाम की माला से,

मनवांछित फल पाते है,

राम नाम को गाने से,

प्रभु दर्शन हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥

मौनी अमावस्या पर स्नान-दान का मुहूर्त

माघ मास में आने वाली अमावस्या को माघी अमावस्या भी कहा जाता है। मौनी अमावस्या के दिन स्नान और दान का विशेष महत्व है। इस दिन तीर्थराज प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में भक्त आते हैं।

धूम मची है धूम माँ के दर (Dhoom Machi Hai Dhoom Maa Ke Dar)

धूम मची है धूम माँ के दर,
धूम मची है धूम ॥

एकादशी पूजन विधि (Ekadashi Poojan Vidhi )

एकादशी पूजन में विशेष तौर से भगवान विष्णु का पूजन किया जाता है इस दिन पवित्र नदी या तालाब या कुआं में स्नान करके व्रत को धारण करना चाहिए

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो (Shri Mahakal Aisa Vardan Do)

श्री महाकाल ऐसा वरदान दो,
गुणगान तुम्हारा सुनाता रहूं,