नवीनतम लेख

श्री राम कथा की महिमा को, घर घर में पहुँचाना है (Shri Ram Katha Ki Mahima Ko Ghar Ghar Me Pahuchana Hai)

श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम को जपने से,

हर संकट मिट जाते है,

राम नाम को रटने से,

कष्ट सारे कट जाते है,

राम नाम को भजने से,

भव सागर तर जाते है,

राम नाम का ध्यान धरे तो,

आत्म तृप्त हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


राम नाम से पापियों के,

पाप सारे धूल जाते है,

राम नाम की शक्ति से,

सुख सम्पद घर आते है,

राम नाम की माला से,

मनवांछित फल पाते है,

राम नाम को गाने से,

प्रभु दर्शन हो जाते है,

श्रीं राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥


श्री राम कथा की महिमा को,

घर घर में पहुँचाना है,

राम नाम की भक्ति को,

जन जन में जगाना है,

श्री राम जय राम जय जय राम,

श्री राम जय राम जय जय राम ॥

माँ का है जगराता, माँ को आज मनाएंगे(Maa Ka Hai Jagrata Maa Ko Aaj Manayenge)

माँ का है जगराता,
माँ को आज मनाएंगे,

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
जिनके गले में विषधर काला,

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना(Itni Kirpa Sanware Banaye Rakhna)

इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना,

आ गया फागुन मेला (Aa Gaya Falgun Mela)

आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,