नवीनतम लेख

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है (O Sanware Humko Tera Sahara Hai)

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


तुमसे जुड़ी हुई है मेरी हर कहानी,

तेरे भरोसे बाबा मेरी जिंदगानी,

तुम पर ही निर्भर बाबा,

तुम पर ही निर्भर बाबा जीवन ये सारा है ,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


पिता की तरह तुमने सिख सिखाई,

माँ की तरह तुमने ममता लुटाई,

मेरी गलतियों को बाबा,

मेरी गलतियों को बाबा सदा ही बिसारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


जीवन को जबसे तुमने छुआ है,

हर एक लम्हा तब से सुनहरा हुआ है,

एक एक पल को तुमने,

हर एक पल को तुमने प्यार से सवारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


रजनी को आप जैसा साथी ना मिलेगा,

बनकर जो साया हरपल साथ जो चलेगा,

सोनू कहे कोई बाबा,

सोनू कहे कोई बाबा तुमसा ना प्यारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥


ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है,

तेरी रहमतो से चलता,

तेरी रहमतो से चलता मेरा गुजारा है,

ओ सांवरे हमको तेरा सहारा है ॥

चलो चलिए माँ के धाम, मैया ने बुलाया है (Chalo Chaliye Maa Ke Dham Bulawa Aaya Hai)

चलो चलिए माँ के धाम,
मैया ने बुलाया है,

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा(Holi Khel Rahe Banke Bihari Aaj Rang Baras Raha)

होली खेल रहे बांकेबिहारी आज रंग बरस रहा
और झूम रही दुनिया सारी,

यशोमती नन्दन बृजबर नागर (Yashomati Nandan Brijwar Nagar)

यशोमती नन्दन बृजबर नागर,
गोकुल रंजन कान्हा,

यह भी जाने