नवीनतम लेख

प्रभू तेरो नाम (Prabhu Tero Naam)

प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए

सुख लाए तेरो नाम

तेरी दया हो जाए तो दाता

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम

जीवन धन मिल जाए


तू दानी, तू अन्तर्यामी

तू दानी, तू अन्तर्यामी

तेरी कृपा हो जाए तो स्वामी

हर बिगड़ी बन जाए,

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम


बस जाए मोरा सुना अंगना

बस जाए मोरा सुना अंगना

खिल जाए मुरझाया कंगना

जीवन में रस आए,

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम

मत बरसो इन्दर राज (Mat Barso Inder Raj)

अजी मत बरसो इन्दर राज,
या जग सेठाणी भीजे,

माघ शुक्ल की जया नाम की एकादशी (Magh Shukal Ki Jya Naam Ki Ekadashi)

पाण्डुनन्दन भगवान् कृष्ण से हाथ जोड़ कर नम्रता पूर्वक बोले हे नाथ ! अब आप कृपा कर मुझसे माघ शुक्ल एकादशी का वर्णन कीजिए उस व्रत को करने से क्या पुण्य फल होता है।

माघ माह में स्नान का क्या है धार्मिक महत्व

माघ का महीना हिंदू धर्म में पवित्र महीनों में से एक माना जाता है। इस महीने में स्नान करने का विशेष महत्व है, जिसे माघ स्नान कहते हैं। मान्यता है कि माघ महीने में देवता पृथ्वी पर आते हैं और पवित्र नदियों में स्नान करते हैं।

बांके बिहारी की देख छटा (Banke Bihari Ki Dekh Chhata)

बांके बिहारी की देख छटा,
मेरो मन है गयो लटा पटा।