नवीनतम लेख

प्रभू तेरो नाम (Prabhu Tero Naam)

प्रभू तेरो नाम, जो ध्याए फल पाए

सुख लाए तेरो नाम

तेरी दया हो जाए तो दाता

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम

जीवन धन मिल जाए


तू दानी, तू अन्तर्यामी

तू दानी, तू अन्तर्यामी

तेरी कृपा हो जाए तो स्वामी

हर बिगड़ी बन जाए,

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम


बस जाए मोरा सुना अंगना

बस जाए मोरा सुना अंगना

खिल जाए मुरझाया कंगना

जीवन में रस आए,

जीवन धन मिल जाए

सुख लाए तेरो नाम

दर्श अमावस्या के खास उपाय

हिंदू धर्म में दर्श अमावस्या एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस दिन खान-पान से जुड़े कुछ खास उपाय किए जाते हैं। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से पूर्वजों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का मुहूर्त

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत से पहले गणेश जी की पूजा का विधान है। इसी लिए विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता गणेश जी को समर्पित गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि का बनी रहती है।

मार्गशीर्ष की अशुभ तिथियां

धार्मिक मान्यता है मार्ग शीर्ष का माह भगवान श्री कृष्ण को अधिक प्रिय माना जाता है। यही वजह है कि इस दौरान तामसिक भोजन ना करने की सलाह भी धार्मिक ग्रंथो में दी जाती है।

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा (Aa Maan Aa Tujhe Dil Ne Pukaara)

आ माँ आ तुझे दिल ने पुकारा ।
दिल ने पुकारा तू है मेरा सहारा माँ ॥