नवीनतम लेख

राधा रानी को भयो अवतार बधाई बाज रही(Radha Rani Ko Nhayo Avtar)

राधा रानी को भयो अवतार,

बधाई बाज रही,

ऐ जी हाँ बधाई बाज रही,

ऐ री हाँ बधाई बाज रही,

चलो रे चलो रे भानु के द्वार,

बधाई बाज रही ॥


बरसाने में बजत बधाई,

प्रकटी श्री श्यामा सुखदाई,

आई रसिकन की प्राणाधार,

बधाई बाज रही,

राधे रानी को भयो अवतार ॥


लूट रहे हीरे मोतिन माला,

आज मिलेंगे शाल दुशाला,

सखी गाई रही मंगलाचार,

बधाई बाज रही,

राधा रानी को भयो अवतार ॥


जुग जुग जियो राधा प्यारी,

जय जय भानुकुल उजियारी,

छाई ब्रज खुशी अपार,

बधाई बाज रही,

राधे रानी को भयो अवतार ॥


चित्र विचित्र जब सुनी रे खबरिया,

आये पकड़ पागल की उंगलिया,

राधा रानी पे जाये बलिहार,

बधाई बाज रही,

राधे रानी को भयो अवतार ॥


राधा रानी को भयो अवतार,

बधाई बाज रही,

ऐ जी हाँ बधाई बाज रही,

ऐ री हाँ बधाई बाज रही,

चलो रे चलो रे भानु के द्वार,

बधाई बाज रही ॥

राम पे जब जब विपदा आई(Ram Pe Jab Jab Vipada Aai)

राम पे जब जब विपदा आई,
कौन बना रखवाला,

कब मनाई जाएगी धनु संक्रांति

सनातन धर्म में भगवान सूर्य को ग्रहों का राजा बताया गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसकी राशि में भगवान सूर्य शुभ होते हैं, उसका सोया हुआ भाग्य भी जाग उठता है।

पापमोचनी एकादशी विष्णु पूजा विधि

पापमोचनी एकादशी व्रत पर भगवान विष्णु की पूजा की जाती है, और इसे पापों से मुक्ति दिलाने वाला व्रत माना गया है। पापमोचनी एकादशी व्रत का वर्णन स्कंद पुराण में किया गया है, जहां इस बात की चर्चा की गई है, की इस व्रत का पालन करने से मनुष्य अपने पिछले जन्मों के दोषों से भी मुक्त हो सकता है।

जय महाकाली शेरावाली, सारे जग की तू रखवाली (Jai Mahakali Sherawali Saare Jag Ki Tu Rakhwali)

जय महाकाली शेरावाली,
सारे जग की तू रखवाली,

यह भी जाने