नवीनतम लेख

राजीव लोचन राम, आज अपने घर आए (Rajiv Lochan Ram Aaj Apne Ghar Aaye)

राजीव लोचन राम,

आज अपने घर आए,

कण कण पुलकित,

पुरजन हर्षित,

नगर गाँव सब बजत बधाई,

राजीव लोंचन राम,

आज अपने घर आए ॥


गावही किन्नर नाग बदूटी,

बार बार कुसुमांजलि छूटी,

हे जग पावन,

मुनि मन भावन,

अरु शोभा गुण बरनी ना जाए,

राजीव लोंचन राम,

आज अपने घर आए ॥


सुन्दर शोभा श्री रघुवर की,

झांकी बनी है कनक भवन की,

सूचिसर सुन्दर,

नित्य मगन जन,

मचल मचल सब विधि गुण गाए,

राजीव लोंचन राम,

आज अपने घर आए ॥


हर्षित जह तह दाई दासी,

आनंद मगन सकल पुर वासी,

लिए आरती मंगल आरती,

कनक बसन उपथाल सुहाए,

राजीव लोंचन राम,

आज अपने घर आए ॥


राजीव लोचन राम,

आज अपने घर आए,

कण कण पुलकित,

पुरजन हर्षित,

नगर गाँव सब बजत बधाई,

राजीव लोंचन राम,

आज अपने घर आए ॥

बैल की सवारी करे डमरू बजाये (Bail Ki Sawari Kare Damroo Bajaye)

बैल की सवारी करे डमरू बजाये
जग के ताप हरे सुख बरसाये

रमा एकादशी व्रत की पूजा विधि (Rama Ekadashi Vrat Puja Vidhi)

सुबह जल्दी स्नान करें, घर के मंदिर में नया घी का दीपक जलाकर भगवान विष्णु की मूर्ति स्थापित करें और गंगाजल से भगवन को स्नान करवाएं।

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है (Hanuman Teri Kirpa Ka Bhandara Chal Raha Hai)

हनुमान तेरी कृपा का भंडारा चल रहा है,
हर और घना अँधेरा मेरा दीप जल रहा है,

मकर संक्रांति के 5 विशेष मंत्र

हिंदू धर्म में, सूर्यदेव के राशि परिवर्तन करने की तिथि पर संक्रांति मनाई जाती है। सूर्य देव 14 जनवरी को राशि परिवर्तन करेंगे। इस शुभ अवसर पर मकर संक्रांति पूरे देश में धूम-धाम से मनाई जाएगी।

यह भी जाने