नवीनतम लेख

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली,

बजरंगबली बजरंगबली,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


श्री राम की धुन में रहता,

हर दम ये मतवाला,

पवन पुत्र है वीर बजरंगी,

अंजनी माँ का लाला,

इनके चरणों में रहकर के,

साऱी विपदा टली टली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


सियाराम के सारे कारज,

पल में ही सवारे,

सीता माँ की सुध लाये,

और लखन के प्राण बचाये,

रावण की लंका में पहुंचे देखो मच गयी है खाल बली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


इनकी कृपा पाना चाहो,

राम नाम गुण गालो,

राम बसे इनके हिर्दय में,

तुम इनको हिर्दय में बसा लो,

कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥

मैं तो आई वृन्दावन धाम, किशोरी तेरे चरनन में (Main Too Aai Vrindavan Dham Kishori Tere Charanan Main)

मैं तो आई वृन्दावन धाम,
किशोरी तेरे चरनन में ।

अयोध्या सज रही सारी, अवध में राम आये है (Ayodhya Saj Rahi Saari, Awadh Me Ram Aaye Hai)

खुशी सबको मिली भारी,
अवध में राम आये है,

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे सांवरा गिरधारी (Mari Hundi Swikaro Maharaj Re)

म्हारी हुंडी स्वीकारो महाराज रे,
सांवरा गिरधारी,

जानकी स्तुति - भई प्रगट कुमारी (Janaki Stuti - Bhai Pragat Kumari)

भई प्रगट कुमारी
भूमि-विदारी

यह भी जाने