नवीनतम लेख

राम दीवाना हो मस्ताना, झूमे देखो बजरंगबली (Ram Diwana Ho Mastana Jhoome Dekho Bajrangbali)

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली,

बजरंगबली बजरंगबली,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


श्री राम की धुन में रहता,

हर दम ये मतवाला,

पवन पुत्र है वीर बजरंगी,

अंजनी माँ का लाला,

इनके चरणों में रहकर के,

साऱी विपदा टली टली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


सियाराम के सारे कारज,

पल में ही सवारे,

सीता माँ की सुध लाये,

और लखन के प्राण बचाये,

रावण की लंका में पहुंचे देखो मच गयी है खाल बली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥


इनकी कृपा पाना चाहो,

राम नाम गुण गालो,

राम बसे इनके हिर्दय में,

तुम इनको हिर्दय में बसा लो,

कलयुग में है इनके नाम की धूम मची है गली गली,

राम दीवाना हो मस्ताना,

झूमे देखो बजरंगबली ॥

मन भजले पवनसुत नाम, प्रभु श्री राम जी आएंगे(Man Bhaj Le Pawansut Naam Prabhu Shri Ram Ji Aayenge)

मन भजले पवनसुत नाम,
प्रभु श्री राम जी आएंगे,

करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं - माँ संतोषी (Karti Hu Tumhara Vrat Main)

करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं,
स्वीकार करो माँ,

राम नाम ना गाया तूने, बस माया ही जोड़ी (Ram Naam Na Gaya Tune Bas Maya Hi Jodi)

राम नाम ना गाया तूने,
बस माया ही जोड़ी,

होली भाई दूज की कथा

सनातन धर्म में भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए कई उत्सव मनाए जाते हैं। इन्हीं में से एक है होली भाई दूज, जिसे "यम द्वितीया" भी कहा जाता है।

यह भी जाने