नवीनतम लेख

राम कथा सुनकर जाना (Ram Katha Sunkar Jana)

जीवन का निष्कर्ष यही है,

प्रभु प्रेम में लग जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना ॥


राम कथा की पावन गंगा,

अविरल बहती जाए,

प्रेम भाव की शीतल लहरें,

भीतर तक लहराए,

कुछ बातें है सुनने लायक,

कुछ बातें गुनकर जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना ॥


उत्तम बने विचार यही,

मतलब है रामकथा का,

औरों की पीड़ा का हो,

मन में आभास व्यथा का,

कुल परिवार ओढ़ ले प्यारे,

वो चादर बुनकर जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना ॥


तुलसीदास भगीरथ बनकर,

तप जप किए अभंगा,

तब जाकर मानस से निकली,

पाप नाशनी गंगा,

रामकथा गंगा में ‘राजन’,

तिरते तिरते तर जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना ॥


जीवन का निष्कर्ष यही है,

प्रभु प्रेम में लग जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना,

आओ सब मिल बैठो प्यारे,

राम कथा सुनकर जाना ॥

कोई लाख करे चतुरायी (Koi Lakh Kare Chaturayi)

कोई लाख करे चतुरायी,
करम का लेख मिटे ना रे भाई,

तेरा पल पल बीता जाए(Tera Pal Pal Beeta Jay Mukhse Japle Namah Shivay)

तेरा पल पल बीता जाए,
मुख से जप ले नमः शिवाय।

2025 की पहली बैकुंठ एकादशी कब है

सनातन धर्म में बैकुंठ एकादशी का विषेश महत्व है। इस पवित्र दिन पर भगवान श्री हरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ मान्यता है कि इस दिन व्रत करने से व्यक्ति को मृत्यु उपरांत बैकुंठ धाम में स्थान मिलता है।

दुःख की बदली, जब जब मुझ पे छा गई(Dukh Ki Badli Jab Jab Mujhpe Cha Gayi )

दुःख की बदली,
जब जब मुझ पे छा गई,