नवीनतम लेख

शक्ति माता हे महाशक्ति, ये सच्चा अवतार है(Shakti Maata Hai Mahashakti Ye Saccha Avatar Hai)

शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता ममतामई,

जगदंबा रूप भवानी है,

इनके चरणों से हम सब की,

प्रीत बहुत ही पुरानी है,

अंबर के तारों से ज्यादा,

इस माँ के उपकार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


उलझन बनकर वक्त का पहिया,

राह में जब-जब रुक जाता,

मां की दुआओं की शक्ति से,

वो फिर आगे बढ़ जाता,

रक्षा करती सदा हमारी,

मैया का आभार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


ऊंच-नीच का भेद मिटाती,

मां सबको ही प्यार करें,

ताल की पाल पर बैठी मैया,

‘मंत्री’ का उद्धार करें,

महका भोले भवरनाथ से,

सारा घर संसार है,

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥


शक्ति माता हे महाशक्ति,

ये सच्चा अवतार है,

भोरासा की पावन भूमि,

पर इनका दरबार है,

माँ के रूप में पालन करती,

सबकी पालनहार है

सच्चा दरबार है झुकता संसार है ॥

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,

विष्णुशयनी एकादशी एवं चातुर्मास व्रत (Vishnushayanee Ekaadashee Evan Chaaturmaas Vrat)

इस एकादशी का नाम विष्णुशयनी भी है। इसी दिन विष्णुजी का व्रत एवं चातुर्मास्य व्रत प्रारम्भ करना विष्णु पुराण से प्रकट होता है।

झूम उठा दिल देख नजारा, उस सालासर धाम का(Jhoom Utha Dil Dekho Nazara Us Salasar Dham Ka)

झूम उठा दिल देख नजारा,
उस सालासर धाम का,

यह भी जाने