नवीनतम लेख

श्री गणपति महाराज, मंगल बरसाओ (Shree Ganpati Maharaj Mangal Barsao)

श्री गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ,

शिव जी के प्यारे,

मैया गौरा के दुलारे,

देवों के सरताज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


प्रथम गजानंद तुमको मनाऊँ,

विनती करूँ कर जोड़ के बुलाऊँ,

सफल करो सब काज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


रिद्धि और सिद्धि दोनों साथ में लाना,

शुभ और लाभ को भूल ना जाना,

मूषक पर चढ़ आज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


पुष्पों के हार देवा तुम्हे पहनाऊं,

लाडू और मोदक से भोग लगाऊं,

धुप दिप धरूँ साज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


भक्त तुम्हारे मिल महिमा गाते,

मधुर मधुर देवा भजन सुनाते,

ढोल मृदंग रहे बाज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


‘अमर’ तुम्हारे है चरणों का चाकर,

दरश प्रभु दिखला दो आकर,

रख लो हमारी लाज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


श्री गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ,

शिव जी के प्यारे,

मैया गौरा के दुलारे,

देवों के सरताज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं (Hum Ram Ji Ke Ram Ji Hamare Hain)

हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।
हम राम जी के, राम जी हमारे हैं ।

हे त्रिपुरारी गंगाधरी(Hey Tripurari Gangadhari)

हे त्रिपुरारी गंगाधरी
सृष्टि के आधार,

जीवन है तेरे हवाले, मुरलिया वाले (Jeevan Hai Tere Hawale Muraliya Wale)

जीवन है तेरे हवाले,
मुरलिया वाले,

मंत्र जाप के नियम

हिंदू धर्म में मंत्र जाप को आध्यात्मिक और मानसिक शुद्धता का माध्यम माना जाता है। मंत्र जाप ना सिर्फ मानसिक शांति प्रदान करता है।

यह भी जाने