नवीनतम लेख

श्री गणपति महाराज, मंगल बरसाओ (Shree Ganpati Maharaj Mangal Barsao)

श्री गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ,

शिव जी के प्यारे,

मैया गौरा के दुलारे,

देवों के सरताज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


प्रथम गजानंद तुमको मनाऊँ,

विनती करूँ कर जोड़ के बुलाऊँ,

सफल करो सब काज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


रिद्धि और सिद्धि दोनों साथ में लाना,

शुभ और लाभ को भूल ना जाना,

मूषक पर चढ़ आज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


पुष्पों के हार देवा तुम्हे पहनाऊं,

लाडू और मोदक से भोग लगाऊं,

धुप दिप धरूँ साज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


भक्त तुम्हारे मिल महिमा गाते,

मधुर मधुर देवा भजन सुनाते,

ढोल मृदंग रहे बाज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


‘अमर’ तुम्हारे है चरणों का चाकर,

दरश प्रभु दिखला दो आकर,

रख लो हमारी लाज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥


श्री गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ,

शिव जी के प्यारे,

मैया गौरा के दुलारे,

देवों के सरताज,

मंगल बरसाओ,

श्रीं गणपति महाराज,

मंगल बरसाओ ॥

शुक्रवार को किन मंत्रों का जाप करें?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन सुख, समृद्धि और वैभव के प्रतीक शुक्र देव की उपासना के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष पूजा-अर्चना करने से धन और सुख-संपत्ति में वृद्धि होती है।

कदम कदम पर रक्षा करता (Kadam Kadam Par Raksha Karta)

कदम कदम पर रक्षा करता,
घर घर करे उजाला उजाला,

मुझे चरणों से लगाले, मेरे श्याम मुरली वाले(Mujhe Charno Se Lagale Mere Shyam Murli Wale)

मुझे चरणों से लगाले,
मेरे श्याम मुरली वाले ।

Shri Adinath Chalisa (श्री आदिनाथ चालीसा)

शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन को, करुं प्रणाम |
उपाध्याय आचार्य का ले सुखकारी नाम ||

यह भी जाने