नवीनतम लेख

तेरा जग है करें गुणगान, गजानन लम्बोदर(Tera Jag Hai Kare Gunagaan Gajaanan Lambodar)

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


हाथ दिए तूने पूजन को,

हाथ दिए तूने पूजन को,

जिव्हा सुमिरन को भगवान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

करे हर संकट आसान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


नैन दिए अपने दर्शन को,

नैन दिए अपने दर्शन को,

करे हम तेरी पहचान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


जीवन की पीड़ा है मिटाई,

जीवन की पीड़ा है मिटाई,

करे मन से तेरा गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥

जगत में कोई ना परमानेंट(Jagat Me Koi Na Permanent)

जगत में कोई ना परमानेंट,
जगत में कोई ना परमानेंट,

सभी देवो से सुंदर है, मेरे हनुमान जी का दिल (Sabhi Devo Se Sundar Hai Mere Hanuman Ji Ka Dil)

सभी देवो से सुंदर है,
मेरे हनुमान जी का दिल,

मैं तो अपने श्याम की दीवानी बन जाउंगी - भजन (Main To Apne Shyam Ki Diwani Ban Jaungi)

मैं तो अपने श्याम की,
दीवानी बन जाउंगी,

होरी खेली न जाय (Hori Kheli Na Jaay)

नैनन में पिचकारी दई,
मोय गारी दई,

यह भी जाने