नवीनतम लेख

तेरा जग है करें गुणगान, गजानन लम्बोदर(Tera Jag Hai Kare Gunagaan Gajaanan Lambodar)

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


हाथ दिए तूने पूजन को,

हाथ दिए तूने पूजन को,

जिव्हा सुमिरन को भगवान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

करे हर संकट आसान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


नैन दिए अपने दर्शन को,

नैन दिए अपने दर्शन को,

करे हम तेरी पहचान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


जीवन की पीड़ा है मिटाई,

जीवन की पीड़ा है मिटाई,

करे मन से तेरा गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥

समुद्र मंथन से जुड़ा है सूर्यग्रहण का रहस्य

सूर्यग्रहण.... एक सुंदर और अद्भुत खगोलीय घटना है, जब ब्रह्मांड एक अनोखा दृश्य प्रस्तुत करता है।

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी (Dam Dam Damru Bajaye Mera Jogi)

डम डम डमरू बजाए मेरा जोगी,
जाने कैसी माया रचाए मेरा जोगी,

जय रघुनन्दन, जय सिया राम (Jai Raghunandan Jai Siya Ram Bhajan)

जय रघुनन्दन, जय सिया राम ।
भजमन प्यारे, जय सिया राम ।

यह भी जाने