नवीनतम लेख

तेरा जग है करें गुणगान, गजानन लम्बोदर(Tera Jag Hai Kare Gunagaan Gajaanan Lambodar)

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


हाथ दिए तूने पूजन को,

हाथ दिए तूने पूजन को,

जिव्हा सुमिरन को भगवान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

दुःख हर्ता तू सुख कर्ता तू,

करे हर संकट आसान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


नैन दिए अपने दर्शन को,

नैन दिए अपने दर्शन को,

करे हम तेरी पहचान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


जीवन की पीड़ा है मिटाई,

जीवन की पीड़ा है मिटाई,

करे मन से तेरा गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥


तेरा जग है करें गुणगान,

गजानन लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

लम्बोदर हे लम्बोदर,

तू जग में सबसे महान,

गजानन लम्बोदर,

तेरा जग है करे गुणगान,

गजानन लम्बोदर ॥

मेरी मां को खबर हो गई(Meri Maa Ko Khabar Ho Gayi)

कैसे कह दूँ,
दुआ बेअसर हो गई,

जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा (Jo Tu Mitana Chahe Jivan Ki Trishna)

जो तू मिटाना चाहे,
जीवन की तृष्णा,

नमामि श्री गणराज दयाल(Namami Shri Ganraj Dayal)

नमामि श्री गणराज दयाल,
करत हो भक्तन का प्रतिपाल,

पकड़ लो हाथ बनवारी (Pakad Lo Hath Banwari)

पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,

यह भी जाने