अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया,

दिल तुम्हारा हो गया देवा,

दिल तुम्हारा हो गया,

कुछ रहा ना मुझ में मेरा,

सब तुम्हारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


हर तरफ काली घटाएँ,

छाई अँधेरी रात थी,

बिच भंवर डोली थी नैया,

तू किनारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


हर जपूँ मैं नाम तेरा,

तेरी चोखट मिल जाए,

तुमने रख दिया हाथ सिर पे,

क्या नज़ारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


सांसो की माला बना के,

अर्पण कर दूँ मैं तुझे,

जबसे देखि सूरत ये तेरी,

जग से प्यारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


मूषक चढ़ आओ ओ देवा,

मन में दरश की प्यास जगी,

‘अर्चू’ तड़पे है तुम बिन,

जान से प्यारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


अपने रंग रंगलो गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया,

दिल तुम्हारा हो गया देवा,

दिल तुम्हारा हो गया,

कुछ रहा ना मुझ में मेरा,

सब तुम्हारा हो गया,

अपने रंग रंगलों गजानन,

दिल तुम्हारा हो गया ॥


........................................................................................................
मत्स्य द्वादशी के विशेष उपाय

मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी को मत्स्य द्वादशी के रूप में मनाया जाता है। यह दिन भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार को समर्पित है।

धनतेरस व्रत कथा: माता लक्ष्मी और किसान की कहानी (Mata Laxmi aur kisan ki kahani: Dhanteras ki vrat Katha)

एक बार भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता पृथ्वी लोक पर घूम रहे थे। विष्णु जी किसी काम से दक्षिण दिशा की ओर चले गए और लक्ष्मी माता को वहीं पर रूकने के लिए कहा।

मां सरस्वती पूजा विधि

माँ सरस्वती जो ज्ञान, संगीत, कला और शिक्षा की महादेवी मानी जाती हैं। इनकी पूजा विशेष रूप से माघ शुक्ल पंचमी यानी बसंत पंचमी के दिन की जाती है।

नर्मदा में स्नान के अद्भुत लाभ

भारतीय संस्कृति में नदियों का महत्व बहुत अधिक है, उन्हें मां का दर्जा दिया जाता है। गंगा नदी के प्रति लोगों की आस्था से अधिकतर लोग परिचित हैं। हालांकि, देश भर में खासकर मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का काफी महत्व है। इस बार 4 फरवरी को नर्मदा जयंती मनाई जा रही है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने