ऊँचे ऊँचे वादी में (Oonchi Oonchi Wadi From omg 2 Movie Bhajan)

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँचे ऊँचे वादी में

बसते हैं भोले शंकर


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शी शंकरा शंकरा


हर हर शंभू कहाँ नहीं तू

मेरे शंभू

तू ब्रह्मा तू विष्णु

हर घर हर मन शंभू


इक छोटे रुद्राक्ष में

बड़े पहाड़ में शंभू

बारिक धागे में दिखता

गहरी नदी में शंभू


अलख निरंजन मेरे दिगंबर

बांध ले अपने बंधन में

शिव तेरा ध्यान अगर भूल जाऊं

तो मैं मर जाऊं


प्यार से तेरे सबका जीवन चले

खुशियाँ तू देवे सबके कष्ट हरे


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

भोले भोले शंकर भोले

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

शंभू!


पर्वत पे बैठा मेरा भोला शंकर

मैं उसका दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


झूठी ये दुनिया सारी झूठा ये जमाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना

भोलेनाथ का हूँ मैं दीवाना


कैसी ये लगी मुझको तेरी लगन

गाऊँ और झूमूँ होके तुझमे मगन

शंभू!


ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर

ऊँची ऊँची वादी में

बसते हैं भोले शंकर


भोले भोले शंकर भोले भोले

भोले भोले शंकर भोले


रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा

रुद्र रूपा महादेवा

त्रिकाल दर्शि शंकरा शंकरा


भोले भोले शंकर भोले

........................................................................................................
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे (Namaste Sada Vatsale Matruṛbhume)

नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे
त्वया हिन्दुभूमे सुखं वर्धितोऽहम् ।

श्री महालक्ष्मी चालीसा

जय जय श्री महालक्ष्मी करूं माता तव ध्यान।
सिद्ध काज मम किजिए निज शिशु सेवक जान।।

प्रभु जो तुम्हे हम, बताकर के रोये (Prabhu Jo Tumhe Hum Batakar Ke Roye)

प्रभु जो तुम्हे हम,
बताकर के रोये,

मैं तो झूम झूम नाचू रे आज, आज मैया घर आयी है (Main To Jhoom Jhoom Nachu Re Aaj Maiya Ghar Aayi Hai)

मैं तो झूम झूम नाचूं रे आज,
आज मैया घर आयी है,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।