रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )

रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


ऐ प्राणी है तेरी ज़िंदगानी,

एक अंधियारी रात रे,

ले ले सहारा राम नाम का,

जप की माला हाथ रे,

साथ ना छूटे आस ना टूटे,

राम का है बड़ा काम रे,

रामा ही भरेंगे,

तेरी भक्ति की गगरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


राम नाम के सागर से तू,

भर ले एक गगरिया रे,

इस पारस से सोना करले,

मन की सूनी नगरिया रे,

बड़े बड़े ऋषियो ने है गाया,

बस एक राम का नाम रे,

सारे रिश्ते झूठे,

सांचे रामा ही सांवरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


बड़े बड़े गुणी जान ना पाए,

राम की लीला महान रे,

राम ही श्रष्टि के निर्माता,

राम को पगले जान रे,

रामा को तो राम ही जाने,

जो त्रेता अवतार है,

रामा रामा जपे,

सारी नगरी अवधिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


दो अक्षर के नाम में देखो,

तीनो लोक समाए है,

जो भी इनका सुमिरन करते,

भव सागर तर जाए है,

मर्यादा जो है सिखलाते

ऐसे निराले राम है,

रघुराई बोलो,

चाहे राम रचैया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥

........................................................................................................
दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)

दाता एक राम,
भिखारी सारी दुनिया ।

तेरे पूजन को भगवान, बना मन मंदिर आलीशान - भजन (Tere Pujan Ko Bhagwan)

तेरे पूजन को भगवान,
बना मन मंदिर आलीशान ।

जग में सुन्दर है दो नाम(Jag Main Sundar Hain Do Naam)

जग में सुन्दर हैं दो नाम,
चाहे कृष्ण कहो या राम ।

माघ पूर्णिमा पूजा विधि

हिंदू धर्म में, पूर्णिमा तिथि को विशेष महत्व दिया गया है। इस दिन जल और प्रकृति में एक अद्भुत ऊर्जा प्रवाहित होती है, जो मानव जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। इस वर्ष माघ पूर्णिमा 2025 और भी विशेष बन गई है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।