रामा रामा रटो, करो सफल उमरिया (Rama Rama Rato Karo Safal Umariya )

रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


ऐ प्राणी है तेरी ज़िंदगानी,

एक अंधियारी रात रे,

ले ले सहारा राम नाम का,

जप की माला हाथ रे,

साथ ना छूटे आस ना टूटे,

राम का है बड़ा काम रे,

रामा ही भरेंगे,

तेरी भक्ति की गगरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


राम नाम के सागर से तू,

भर ले एक गगरिया रे,

इस पारस से सोना करले,

मन की सूनी नगरिया रे,

बड़े बड़े ऋषियो ने है गाया,

बस एक राम का नाम रे,

सारे रिश्ते झूठे,

सांचे रामा ही सांवरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


बड़े बड़े गुणी जान ना पाए,

राम की लीला महान रे,

राम ही श्रष्टि के निर्माता,

राम को पगले जान रे,

रामा को तो राम ही जाने,

जो त्रेता अवतार है,

रामा रामा जपे,

सारी नगरी अवधिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


दो अक्षर के नाम में देखो,

तीनो लोक समाए है,

जो भी इनका सुमिरन करते,

भव सागर तर जाए है,

मर्यादा जो है सिखलाते

ऐसे निराले राम है,

रघुराई बोलो,

चाहे राम रचैया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥


रामा रामा रटो,

करो सफल उमरिया,

मिल जाएगी डगर,

जप लोगे जो गर,

प्रभु राम का नाम,

राम का नाम,

रामा रामा रटों,

करो सफल उमरिया ॥

........................................................................................................
अगहन को मार्गशीर्ष क्यों कहते हैं

मार्गशीर्ष मास धर्म, भक्ति और ज्योतिषीय महत्व से परिपूर्ण एक विशिष्ट मास माना जाता है। यह मास भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और इसे अत्यंत शुभ भी माना जाता है।

मार्गशीर्ष पूर्णिमा पर करें ये उपाय

मार्गशीर्ष पूर्णिमा का व्रत सनातन धर्म में अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन पूजा-पाठ, स्नान-दान और भगवान की आराधना करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं।

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला (Bhaye Pragat Kripala Din Dayala)

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला,
कौसल्या हितकारी ।

महाशिवरात्रि पूजा विधि

महाशिवरात्रि पर ही मां पार्वती व भगवान शिव विवाह के बंधन में बंधे थे। महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव व माता पार्वती को समर्पित है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।