तेरे नाम का दीवाना, तेरे द्वार पे आ गया है: भजन (Tere Naam Ka Diwana Tere Dwar Pe Aa Gaya Hai)

तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


हारे का है सहारा है तू,

बिगड़ी बनाने वाला है तू,

मेरा दिल तड़प तड़प कर,

तुझको पुकारता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


नैया मेरी मजधार पड़ी,

भव से करो पार श्याम धणी,

तू बन जा मेरा खिवैया,

ये गरीब चाहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


श्याम सुन्दर मेरे खाटू नरेश,

हर लो मेरे अब सारे कलेश,

खाटू धाम तेरा निराला,

मेरे मन को मोहता है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥


तेरे नाम का दीवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है,

जग से हार करके,

तेरे पास आ गया है,

तेरे नाम का दिवाना,

तेरे द्वार पे आ गया है ॥

........................................................................................................
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे - भजन (Kanhaiya Kanhaiya Pukara Karenge Lataon Me Brij Ki Gujara Karenge)

कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुजारा करेंगे।

मेरा सर ढकने की माई तेरी चूनर काफी है

धूप समय की लाख सताए मुझ में हिम्मत बाकी है।
धूप समय की लाख सताए मुझ में हिम्मत बाकी है।
मेरा सर ढकने को माई तेरी चूनर काफ़ी है।

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला (Bada Hai Dayalu Bhole Nath Damaru Wala)

बड़ा है दयालु भोले नाथ डमरू वाला,
जिनके गले में विषधर काला,

देव है ये भोले भक्तो का, खुद भी भोला भाला (Dev Hai Ye Bhole Bhakto Ka Khud Bhi Bhola Bhala)

देव है ये भोले भक्तो का,
खुद भी भोला भाला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।