तेरे पावन माँ नवरात्रों में, ज्योत तेरी जगाए हुए हैं: भजन (Tere Paawan Maa Navratron Main Jyot Teri Jagaye Huye Hai)

तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


बजे मंदिरों में शंकर का डमरू,

गूंजे दिन रात नारद की वीणा,

भवन धोए मां इंद्र तुम्हारा,

झूला रुकता पवन का कभी ना,

देव नगरी से दर्शन को तेरे,

ब्रम्हा विष्णु भी आये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


भैरों हनुमान श्रद्धा से हर पल,

तेरे भवनों में देते हैं पहरा,

तेरी ममता की समता कोई ना,

तेरा दिल है समुंदर से गहरा,

सारे गंधर्व करने को अर्पण,

फूल चुन चुन के लाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरी भक्ति में पल जो भी गुजरे,

वो ही फल तो सफल होंगे मैया,

धूल चरणों की हमको बनालो,

पार होगी हमारी भी नैया,

जैसी औरों पे की तूने करुणा,

आस हम भी लगाए हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥


तेरे पावन माँ नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं,

जबसे लागी माँ तुम्हारी,

सारी दुनिया भुलाये हुए हैं,

तेरे पावन मां नवरात्रों में,

ज्योत तेरी जगाए हुए हैं ॥

........................................................................................................
भोले ऐसी भांग पिला दे, जो तन मन में रम जाए (Bhole Aisi Bhang Pila De Jo Tan Man Me Ram Jaye)

शिव समान दाता नहीं,
है ये देवों के है देव,

हे शम्भू बाबा मेरे भोले नाथ(Hey Shambhu Baba Mere Bhole Nath)

शिव नाम से है,
जगत में उजाला ।

राम नाम का प्याला प्यारे, पि ले सुबहो शाम(Ram Naam Ka Pyala Pyare Pi Le Subaho Sham)

राम नाम का प्याला प्यारे,
पि ले सुबहो शाम,

मात भवानी अम्बे माँ (Maat Bhawani Ambe Maa)

मात भवानी अम्बे माँ,
मेरी नैया भवर में है आ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।