तू जब जब हमको बुलाये हम दौडे आये - भजन (Tu Jab Jab Humko Bulaye Hum Dode Aaye)

तेरे भवन के अजब नज़ारे,

तेरे गूँज रहे जयकारे,

बाण गंगा के पावन किनारे,

भक्तो ने डेरे डाले ॥


तू जब-जब हमको बुलाये,

हम दौडे आये भवन तुम्हारे,

माँ तेरी बस एक इशारे,

चले आये तेरी द्वारे,

हमे अपना बनाले,

चरणों से लगाले,

और जाये माँ,

कहाँ ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


मैया तुम्हारे हाथ में,

रहता सदा त्रिशूल है,

तेरी ही किरपा से ओ माँ,

खिलते चमन मे फुल है,

पालकी मे बैठ कोई,

दर पे तुम्हारे आ रहा,

कोई लगा के जयकारे,

चढ़ता चडाई जा रहा,

पार सबको उतारे,

जो भी आये तेरे द्वारे,

थाम लेती हाथ माँ,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


दर्शन को आती भीड़ माँ,

दर तेरे शेरों वाली,

नौ रातों मे भवन की माँ,

शोभा बड़ी निराली,

जगते कही है ज्योत माँ,

गूंजे कही जयकारे है,

तेरी एक झलक को पाने को,

आते तुम्हारे प्यारे है,

तेरे छू के चरण,

हो दुख का हरण,

सुख बांटे तू सदा,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !


आते रहेंगे वैष्णो माँ,

तेरे दर पे हर साल हम,

छाले पड़ जाये पाँव में,

लेकिन ना रुकेंगे हम,

तकदीर सभी की जगती है,

माँ तेरे दरबार में,

करना हमको भी निहाल माँ,

ममता के प्यार से,

हर साल बुलाना,

हमे दर्श दिखाना,

ये है दील की तमन्ना,

ओ मेरी वैष्णो माँ ॥


ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

ओ मेरे वैष्णो माँ ! ओ मेरे वैष्णो माँ !

........................................................................................................
दया करो हे दयालु गणपति (Daya Karo Hey Dayalu Ganpati)

शरण में आये है हम तुम्हारी,
दया करो हे दयालु गणपति,

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् (Ath Devyaparadha Kshamapana Stotram)

देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम्, माँ दुर्गा का एक महत्वपूर्ण स्तोत्र है। इसे आदि गुरु शंकराचार्य ने लिखा था। यह उनकी सर्वश्रेष्ठ और कानों को सुख देने वाली स्तुतियों में से एक है।

माँगा है मैने मैया से, वरदान एक ही(Manga Hai Maine Maiya Se Vardaan Ek Hi)

माँगा है मैने मैया से,
वरदान एक ही,

नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो (Nagri Ho Ayodhya Si, Raghukul Sa Gharana Ho)

नगरी हो अयोध्या सी,
रघुकुल सा घराना हो ।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।