तुम आशा विश्वास हमारे, रामा - भजन (Tum Asha Vishwas Hamare Bhajan)

नाम ना जाने, धाम ना जाने

जाने ना सेवा पूजा

जाने बस इतना अजान हम

एक बिना नहीं दूजा


तुम आशा विश्वास हमारे

तुम धरती आकाश हमारे,

तुम धरती आकाश हमारे, रामा


तात मात तुम, बंधू भ्रात हो

दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो

दीपक सूर्य चन्द्र तारक में, रामा

तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा

॥ तुम आशा विश्वास हमारे...॥


साँसों में तुम आते जाते

एक तुम ही से हैं सब नाते

जीवनवन के हर पतझर में, रामा

एक तुम ही मधुमास हमारे, रामा

॥ तुम आशा विश्वास हमारे...॥


तुम ही सब में हैं तुम में सब

तुम ही भव हो, हो तुम ही रब

अश्रु हमारी आँखों में तुम, रामा

तुम होठों पर हास हमारे, रामा

॥ तुम आशा विश्वास हमारे...॥


तुम आशा विश्वास हमारे

तुम धरती आकाश हमारे,

तुम धरती आकाश हमारे, रामा

........................................................................................................
बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया (Brindavan Ka Krishan Kanhaiya Sabki Aankhon Ka Tara)

बृन्दावन का कृष्ण कन्हैया
सब की आँखों का तारा

वृन्दावन धाम अपार, जपे जा राधे राधे (Vridavan Dham Apaar Jape Ja Radhe Radhe)

वृन्दावन धाम अपार,
जपे जा राधे राधे,

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी (Darshan Do Ghansyam Nath Mori Akhiyan Pyasi Re)

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी,
अँखियाँ प्यासी रे ।

उलझ मत दिल बहारो में (Ulajh Mat Dil Baharo Men)

उलझ मत दिल बहारो में,
बहारो का भरोसा क्या,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।