किस्मत को मेरी आज, बना क्यों नहीं देते (Kismat Ko Meri Aaja Bana Kyo Nahi Dete)

किस्मत को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

बालक जो समझते हो तो,

अपना जो समझते हो तो,

बता क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


जब दर पर बुलाया है मुझे,

तुमने भी भोले,

जब अपना बनाया है मुझे,

तुमने भी भोले,

जब दर पर बुलाया है मुझे,

तुमने भी बोले,

हर गम को मेरे आज,

मिटा क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


हरसोला में तेरा प्रभु,

दरबार है न्यारा,

भटके हुए इंसान को,

दिया तुमने सहारा,

हरसोला में तेरा प्रभु,

दरबार है न्यारा,

बिगड़ी को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


गर तुम ना सुनोगे तो,

मेरी कौन सुनेगा,

ये ‘विशाल’ प्रभु आपकी,

चौखट पर मरेगा,

गर तुम ना सुनोगे तो,

मेरी कौन सुनेगा,

नैया को मेरी पार,

लगा क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


किस्मत को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

बालक जो समझते हो तो,

अपना जो समझते हो तो,

बता क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


........................................................................................................
राम नाम जपते है, मस्ती में रहते है(Ram Naam Japte Hai Masti Mein Rehte Hain)

राम नाम जपते है,
मस्ती में रहते है,

मंगलवार व्रत कथा और महत्व

सनातन हिंदू धर्म में हनुमान जी को पराक्रम, साहस और भक्ति का देवता माना गया है। इनकी पूजा हेतु मंगलवार का दिन विशेष रूप से शुभ माना जाता है।

बोल पिंजरे का तोता राम (Bol Pinjare Ka Tota Ram)

बोल पिंजरे का तोता राम,
हरे राम राधेश्याम सियाराम रे,

प्रथम गणराज को सुमिरूं, जो रिद्धि सिद्धि दाता है (Pratham Ganraj Ko Sumiru Jo Riddhi Siddhi Data Hai)

जो रिद्धि सिद्धि दाता है,
प्रथम गणराज को सुमिरूँ,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने