किस्मत को मेरी आज, बना क्यों नहीं देते (Kismat Ko Meri Aaja Bana Kyo Nahi Dete)

किस्मत को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

बालक जो समझते हो तो,

अपना जो समझते हो तो,

बता क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


जब दर पर बुलाया है मुझे,

तुमने भी भोले,

जब अपना बनाया है मुझे,

तुमने भी भोले,

जब दर पर बुलाया है मुझे,

तुमने भी बोले,

हर गम को मेरे आज,

मिटा क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


हरसोला में तेरा प्रभु,

दरबार है न्यारा,

भटके हुए इंसान को,

दिया तुमने सहारा,

हरसोला में तेरा प्रभु,

दरबार है न्यारा,

बिगड़ी को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


गर तुम ना सुनोगे तो,

मेरी कौन सुनेगा,

ये ‘विशाल’ प्रभु आपकी,

चौखट पर मरेगा,

गर तुम ना सुनोगे तो,

मेरी कौन सुनेगा,

नैया को मेरी पार,

लगा क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


किस्मत को मेरी आज,

बना क्यों नहीं देते,

बालक जो समझते हो तो,

अपना जो समझते हो तो,

बता क्यों नहीं देते,

किस्मत को मेरीं आज,

बना क्यों नहीं देते ॥


........................................................................................................
मकर संक्रांति पर विशेष उपाय

2025 में, मकर संक्रांति 14 जनवरी को है। इस त्योहार को देश के सभी लोग अलग-अलग तरीके से मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन सूर्यदेव धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना (Ayodhya Nath Se Jakar Pawansut Hal Kah Dena)

अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना,
तुम्हारी लाड़ली सीता हुई बेहाल कह देना ।

श्रीनाथ बनके दीनानाथ बनके चले आना प्रभुजी चले आना - भजन (Shrinath Banke Dinanath Banake Chale Aana Prabhuji Chane Aana)

श्रीनाथ बनके दीनानाथ बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना ॥

मत घबरा मन बावरे (Mat Ghabra Mann Baware)

मत घबरा मन बावरे,
है श्याम तेरा रखवाला,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने