तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का (Tune Ajab Racha Bhagwan Khilona Mati Ka)

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का,

माटी का रे, माटी का,

माटी का रे, माटी का,

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


कान दिए हरी भजन सुनन को,

हो कान दिए हरी भजन सुनन को,

तु मुख से कर गुणगान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


जीभा दी हरी भजन करन को,

हो जीभा दी हरी भजन करन को,

दी आँखे कर पहचान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


शीश दिया गुरु चरण झुकन को,

हो शीश दिया गुरु चरण झुकन को,

और हाथ दिए कर दान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


सत्य नाम का बना का बेडा,

हो सत्य नाम का बना का बेडा,

और उतरे भव से पार,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।

........................................................................................................
हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ (Akhiya Hari Darshan Ki Pyasi)

हरी दर्शन की प्यासी अखियाँ
अखियाँ हरी दर्शन की प्यासी ॥

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा (Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya)

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया,
नाथद्वारा सन्मुख होगा,

भोले की किरपा से हमरे, ठाठ निराले है (Bhole Ki Kripa Se Hamare Thaat Nirale Hai)

भोले की किरपा से हमरे,
ठाठ निराले है,

दादी चरणों में तेरे पड़ी, मैया (Dadi Charno Mein Tere Padi Maiya)

दादी चरणों में तेरे पड़ी,
मैया तुझको निहारूं खड़ी,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।