तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का (Tune Ajab Racha Bhagwan Khilona Mati Ka)

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का,

माटी का रे, माटी का,

माटी का रे, माटी का,

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


कान दिए हरी भजन सुनन को,

हो कान दिए हरी भजन सुनन को,

तु मुख से कर गुणगान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


जीभा दी हरी भजन करन को,

हो जीभा दी हरी भजन करन को,

दी आँखे कर पहचान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


शीश दिया गुरु चरण झुकन को,

हो शीश दिया गुरु चरण झुकन को,

और हाथ दिए कर दान,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।


सत्य नाम का बना का बेडा,

हो सत्य नाम का बना का बेडा,

और उतरे भव से पार,

खिलौना माटी का ।

तूने अजब रचा भगवान खिलौना माटी का ।

........................................................................................................
मकर संक्रांति पर तिल के लड्डू क्यों खाते हैं

मकर संक्रांति, हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन भगवान सूर्य धनु से मकर राशि में प्रवेश करते हैं। यह दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है।

तिरुमला को क्यों कहा जाता है धरती का बैकुंठ

आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में त‍िरुमाला की सातवीं पहाड़ी पर स्थित तिरुपति मंदिर विश्व का सबसे प्रसिद्ध है। यहां आने के बाद बैकुंठ जैसी अनुभूति होती है।

भोलेनाथ है वो मेरे, भोलेनाथ हैं (Bholenath Hai Vo Mere Bholenath Hai)

हर इक डगर पे हरपल,
जो मेरे साथ हैं,

माता जानकी के जन्म से जुड़ी कथा

माता जानकी का जन्म अष्टमी तिथि को हुआ था, जब राजा जनक ने एक दिन खेत जोतते समय एक कन्या को पाया। उन्होंने उसे अपनी पुत्री के रूप में स्वीकार किया और उसका पालन-पोषण किया।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।