विवाह पंचमी के शुभ संयोग

विवाह पंचमी पर बन रहे हैं ये पांच शुभ संयोग, जानिए कैसे उठाएं इनका लाभ 



विवाह पंचमी का त्योहार भगवान राम और माता सीता के विवाह के पावन अवसर के रूप में मनाया जाता है। लोग इस दिन वैवाहिक जीवन में शांति के लिए भगवान राम और माता सीता की पूजा करते है। 6 दिसंबर को इस साल विवाह पंचमी पड़ रही है। इस साल इसका विशेष महत्व है , क्योंकि सालों बाद इस दिन पर कई दुर्लभ और अद्भुत संयोग बन रहे हैं। जो धार्मिक के साथ साथ ज्योतिष दृष्टिकोण से भी फलदायी है। ऐसा अवसर सालों बाद आ रहा है, जो भगवान राम और माता सीता की कृपा पाने के लिए अत्यंत लाभकारी है। चलिए आपको उन  शुंभ संयगों के बारे में बताते हैं, जो आपके वैवाहिक जीवन में शांति लाएंगे.

विवाह पंचमी पर पड़ने वाले अद्भुत संयोग


सर्वार्थ सिद्धि योग


सर्वार्थ सिद्धि संयोग किसी भी कार्य को सफल बनाने में अत्यंत प्रभावी होता है। इस योग को बेहद दुर्लभ माना जाता है कि, जिसमें आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं।  विवाह पंचमी के दिन इस योग में  पूजा पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है। यह योग पूजा को बेहद फलदायी बनाता है।

अमृत सिद्धि योग


अमृत सिद्धि योग को जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाने वाला माना जाता है। इस संयोग में भगवान राम और माता सीता की पूजा करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति बनी रहती है।  इसे मोक्ष प्राप्ति का रास्ता भी माना जाता है। वहीं इसे आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी  शुभ माना जाता है।

रवि योग

विवाह पंचमी इस बार रविवार के दिन पड़ रही है। रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है। इसी के चलते विवाह पंचमी पर इस बार रवि योग बनेगा। इस संयोग में पूजा करने से ऊर्जा, स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त होती है। यह योग व्यक्ति के जीवन में धन, वैभव और यश में वृद्धि करता है।

मूल नक्षत्र संयोग

इस दिन मूल नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इस संयोग को वैदिक ज्योतिष में शुभ माना जाता है। विवाह पंचमी के दिन मूल नक्षत्र योग में पूजा करने से आध्यात्मिक साधना और पारिवारिक समृद्धि मिलती है।  व्यक्ति अपने वैवाहिक जीवन में खुश रहता है।

गजकेसरी संयोग 

विवाह पंचमी के दिन इस बार गजकेसरी संयोग भी बन रहा है।यह संयोग बेहद दुर्लभ होता है और चंद्रमा और बृहस्पति की स्थिति से बनता है। इस योग में पूजा करने से जीवन में योग धन, समृद्धि और वैभव आता है और वैवाहिक जीवन में समृद्धि आती है।

इन संयोगों का लाभ कैसे लें?


  • भगवान राम और माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना करें।
  • रामचरितमानस के "बालकांड" और "विवाह प्रसंग" का पाठ करें।
  • जरूरतमंदों को भोजन और वस्त्र दान करें।
  • शिव-पार्वती की पूजा करें और "ऊँ नमः शिवाय" मंत्र का जाप करें।

........................................................................................................
छठी माई के घटिया पे (Chhati Mai Ke Ghatiya Pe)

छठी माई के घटिया पे,
आजन बाजन,

ओ रामजी तेरे भजन ने, बड़ा सुख दीना (O Ram Ji Tere Bhajan Ne Bada Sukh Dina)

ओ रामजी तेरे भजन ने,
बड़ा सुख दीना,

माँ अंजनी के लाल, थोड़ा ध्यान दीजिये(Maa Anjani Ke Lal Thoda Dhyan Dijiye)

माँ अंजनी के लाल,
थोड़ा ध्यान दीजिये,

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई, बधाई दे दे री मैया (Janme Janme Krishna Kanhai Badhai De De Ri Maiya)

जन्मे जन्मे कृष्ण कन्हाई,
बधाई दे दे री मैया,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने