नामकरण संस्कार पूजा विधि

NamKaran Sanskar Puja Vidhi: नामकरण संस्कार के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, जानें पूजा विधि


नामकरण संस्कार हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है, जिसमें बच्चे को उसकी पहचान दी जाती है। यह बच्चे के जीवन का पहला अनुष्ठान होता है। आमतौर पर जन्म के 11वें दिन किया जाता है, लेकिन कुछ परिवारों में यह 21वें दिन या किसी शुभ तिथि पर भी किया जाता है। इस अनुष्ठान का उद्देश्य बच्चे को ऐसा नाम देना होता है, जो समाज में उसकी पहचान बने और जीवन में सफलता के द्वार खोले। नामकरण संस्कार इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें देवी-देवताओं से बच्चे को आशीर्वाद देने का आवाहन किया जाता है। चलिए आपको इस अनुष्ठान की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से लेख के जरिए बताते हैं।


नामकरण संस्कार की पूजा विधि


  • अन्य संस्कार की तरह इसमें भी सबसे पहले  ज्योतिषीय गणना और पंचांग के अनुसार शुभ तिथि, नक्षत्र और ग्रह दशा को देखकर समय तय किया जाता है।
  • शुभ मुहूर्त मिलने के बाद इस दिन घर की साफ-सफाई की जाती है और भगवान गणेश, देवी सरस्वती और कुलदेवता की पूजा की जाती है।
  • पंडित जी विशेष वैदिक मंत्रों का उच्चारण करते हुए घर में हवन करते है। इससे शिशु के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
  • इसके बाद बच्चे का नाम उसके जन्म नक्षत्र, राशि और पारिवारिक परंपरा के अनुसार रखा जाता है। परिवार के बड़े बुजुर्ग शिशु के कान में तीन बार उसका नाम फूंकते हैं, 
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्य और रिश्तेदार शिशु को उनके नए नाम से संबोधित करना शुरू करते हैं और उसे आशीर्वाद देते हैं।


ध्यान रखने वाली विशेष बातें


बच्चे का नाम रखते समय राशि और नक्षत्र का ध्यान रखें।  ध्यान रखें कि बच्चे  के नाम का अर्थ सकारात्मक और शुभ हो। इसके साथ ही बच्चे का नाम छोटा, सरल और उच्चारण में आसान हो। धार्मिक और पारिवारिक परंपराओं के अनुसार नाम का चयन करें। संस्कार को खुशी और शुभता के माहौल में संपन्न करें।


नामकरण संस्कार का महत्व


इस संस्कार का बच्चे के जीवन में बहुत अधिक महत्व होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस संस्कार के दौरान बच्चे को दिया गया नाम उसके व्यक्तित्व और भविष्य को प्रभावित करता है।इस संस्कार के माध्यम से शिशु को परिवार और समाज में एक विशिष्ट पहचान मिलती है। इसलिए, बच्चे का नाम बहुत सोच-समझ कर रखा जाता है। हिंदू धर्म में यह माना जाता है कि नाम में विशेष ऊर्जा और शक्ति होती है, जो व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव डालती है। 


........................................................................................................
तूने जीना सिखाया भोलेनाथ जी (Tune Jeena Sikhaya Bholenath Ji)

तुम्हे दिल में बसाया,
तुम्हे अपना बनाया,

ऋण-मोचक मंगल-स्तोत्रं (Rin Mochak Mangal Stotram)

मंगलो भूमिपुत्रश्च ऋणहर्ता धनप्रद:। स्थिरासनो महाकाय: सर्व-कर्मावरोधकः॥1॥

तुम जो कृपा करो तो, मिट जाये विपदा सारी(Tum Jo Kripa Karo To Mit Jaye Vipda Sari)

तुम जो कृपा करो तो,
मिट जाये विपदा सारी,

फाल्गुन महीना दुर्गा अष्टमी

प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा-भक्ति की जाती है। साथ ही अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने