सुखी मेरा परिवार है, ये तेरा उपकार है: भजन (Sukhi Mera Parivar Hai Ye Tera Upakar Hai)

सुखी मेरा परिवार है,

ये तेरा उपकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


देख गरीबी घबराए हम,

रहते थे परेशान जी,

किस्मत हमको लेके गई थी,

फिर मैया के धाम जी,

नजर पड़ी मेरी मैया की,

भरा पड़ा भंडार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


दबी पड़ी है झोपडी,

मैया के एहसान से,

भरी पड़ी है कुटिया मेरी,

बस माँ के सामान से,

जब भी माँगा मैया से,

किया नही इंकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


जब जब संकट आता है,

माँ के आगे रोते है,

हम तो इसके भरोसे जी,

खुटी तान के सोते है,

हर पल करती रखवाली,

ये बनके पहरेदार है

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


मैया जी का दिल देखा,

दिल की बड़ी दिलदार है,

इस परिवार को ये समझे,

खुद का ही परिवार है,

जान से ज्यादा ‘बनवारी’,

हमसे करती प्यार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥


सुखी मेरा परिवार है,

ये तेरा उपकार है,

मेरे घर का एक एक पत्थर,

तेरा कर्जदार है ॥

........................................................................................................
मन मंदिर में राम होना चाहिए: भजन (Maan Mandir Mein Ram Hona Chahiye)

जुबां पे राम का नाम होना चाहिए,
मन मंदिर में राम होना चाहिए,

प्रदोष व्रत क्यों रखा जाता है?

हिंदू धर्म में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। दरअसल, यह व्रत देवाधिदेव महादेव शिव को ही समर्पित है। प्रदोष व्रत हर माह में दो बार, शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है।

जन्म उत्सव आपका हम,आज (Janam Utsav Aapka Hum Aaj)

जन्म उत्सव आपका हम, आज मनाएंगे,

दिया थाली बिच जलता है(Diya Thali Vich Jalta Hai)

दिया थाली बिच जलता है,
ऊपर माँ का भवन बना,

डिसक्लेमर

'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

यह भी जाने