नवीनतम लेख

आता रहा है सांवरा, आता ही रहेगा (Aata Raha Hai Sanwara, Aata Hi Rahega)

आता रहा है सांवरा,

आता ही रहेगा,

दीनों की लाज श्याम,

दीनों की लाज श्याम,

बचाता ही रहेगा,

आता रहा है साँवरा,

आता ही रहेगा ॥


गिरते हुए को और ही,

गिराता है जहान,

गिरते हुए को थाम ले,

ऐसा कोई कहाँ,

गिरते को थाम श्याम,

गिरते को थाम श्याम,

उठाता ही रहेगा,

आता रहा है साँवरा,

आता ही रहेगा ॥


हारे का साथ देने की,

मुश्किल बड़ी डगर,

देकर के दान शीश का,

वो हो गया अमर,

माँ को दिया वचन वो,

माँ को दिया वचन वो,

निभाता ही रहेगा,

आता रहा है साँवरा,

आता ही रहेगा ॥


हालात से जो हार कर,

दरबार आ गया,

‘सूरज’ इनसे जीत का,

वरदान पा गया,

हारे हुए को श्याम,

हारे हुए को श्याम,

जीताता ही रहेगा,

आता रहा है साँवरा,

आता ही रहेगा ॥


आता रहा है सांवरा,

आता ही रहेगा,

दीनों की लाज श्याम,

दीनों की लाज श्याम,

बचाता ही रहेगा,

आता रहा है साँवरा,

आता ही रहेगा ॥

होरी खेली न जाय (Hori Kheli Na Jaay)

नैनन में पिचकारी दई,
मोय गारी दई,

रास कुन्जन में ठहरायो (Raas Kunjan Me Thahrayo)

रास कुन्जन में ठहरायो,
रास मधुबन में ठररायो,

बाबा तुम जो मिल गए - श्री श्याम (Baba Tum Jo Mil Gaye)

वो नाव कैसे चले
जिसका कोई खेवनहार ना हो,

गजानंद मैहर करो(Gajanand Mehar Karo)

ओ गणनायक महाराज सुमिरा जोडू दोनों हाथ,
ओ गणनायक महाराज,

यह भी जाने