नवीनतम लेख

आया पावन सोमवार (Aaya Pawan Somwar)

आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,

गंगा जल का एक लोटा,

शिव पिंडी को नहला लो,

करो बम बम की जयकार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,

इस व्रत को रखने वाला,

मुंह माँगा फल है पाए,

हो जाए भव से पार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,

पिए विष का हलाहल प्याला,

मेरे नील कंठ वरदानी,

श्रष्टि के पालनहार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥

वन में चले रघुराई (Van Me Chale Raghurai )

वन में चले रघुराई,
संग उनके सीता माई,

भोले भाले डमरू वाले - भजन (Bhole Bhale Damaru Wale)

भोले भाले डमरू वाले,
नंदी के असवार,

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया (Mero Banke Bihari Anmol Rasiya)

मेरो बांके बिहारी अनमोल रसिया,
मेरो कुंज बिहारी अनमोल रसिया,

मुकुन्द माधव गोविन्द बोल (Mukund Madhav Govind Bol)

मुकुट सिर मोर का,
मेरे चित चोर का ।

यह भी जाने