नवीनतम लेख

आया पावन सोमवार (Aaya Pawan Somwar)

आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


ले लो पूजा की थाली,

और धुप और दीप सजा लो,

गंगा जल का एक लोटा,

शिव पिंडी को नहला लो,

करो बम बम की जयकार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


है सोमवार व्रत न्यारा,

ये सोए भाग्य जगाए,

इस व्रत को रखने वाला,

मुंह माँगा फल है पाए,

हो जाए भव से पार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


शिव शंकर औघड़ दानी,

देवों में कोई ना सानी,

पिए विष का हलाहल प्याला,

मेरे नील कंठ वरदानी,

श्रष्टि के पालनहार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥


आया पावन सोमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए,

चलो शिव मंदिर को जाए,

शिव जी का दर्शन पाए,

आया पावन सोंमवार,

चलो शिव मंदिर को जाए ॥

मेरे बालाजी महाराज, जयकारा गूंजे गली गली (Mere Balaji Maharaj Jaikara Gunje Gali Gali)

मेरे बालाजी महाराज,
जयकारा गूंजे गली गली,

धनतेरस व्रत कथा: माता लक्ष्मी और किसान की कहानी (Mata Laxmi aur kisan ki kahani: Dhanteras ki vrat Katha)

एक बार भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता पृथ्वी लोक पर घूम रहे थे। विष्णु जी किसी काम से दक्षिण दिशा की ओर चले गए और लक्ष्मी माता को वहीं पर रूकने के लिए कहा।

लाऊँ कहाँ से, भोलेनाथ तेरी भंगिया(Lau Kaha Se Bhole Nath Teri Bhangiya)

लाऊँ कहाँ से,
भोलेनाथ तेरी भंगिया,

श्री हनुमान साठिका (Shri Hanuman Sathika)

जय जय जय हनुमान अडंगी ।
महावीर विक्रम बजरंगी ॥

यह भी जाने