नवीनतम लेख

ऐसा है सेवक श्री राम का (Aisa Hai Sewak Shree Ram Ka)

सेवा में गुजरे,

वक्त हनुमान का,

ऐसा है सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


राम पे जब विपदा आई,

हर मुश्किल आसान किया,

हर्षित होकर रघुराई,

हनुमत को सम्मान दिया,

हनुमत को सम्मान दिया,

भाई तू तो निकला,

है बड़े काम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


राम नाम की ओढ़ चुनर,

बनके राम का मतवाला,

पाँव में बांधे ये घुंघरू,

मस्ती में नाचे बाला,

मस्ती में नाचे बाला,

बनके दीवाना,

ये तो राम नाम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


चरणों में ये रहते सदा,

सिंहासन पे राम सिया,

‘कुंदन’ सब कुछ हनुमत ने,

प्रभु राम पे वार दिया,

प्रभु राम पे वार दिया,

रखता ना ध्यान देखो,

अपने आराम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥


सेवा में गुजरे,

वक्त हनुमान का,

ऐसा है सेवक श्री राम का,

श्री राम का,

ऐसा हैं सेवक श्री राम का ॥

माँ अंजनी के लाला मेरा, एक काम कर दे(Maa Anjani Ke Lala Mera Ek Kaam Kar De)

माँ अंजनी के लाला मेरा,
एक काम कर दे,

शंकर जी का डमरू बाजे (Shankarji Ka Damroo Baje From Movie Bal Ganesh)

शंकर जी का डमरू बाजे
पार्वती का नंदन नाचे ॥

फाल्गुन महीना दुर्गा अष्टमी

प्रत्येक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि मां दुर्गा को समर्पित है। इस शुभ तिथि पर जगत की देवी मां दुर्गा की पूजा-भक्ति की जाती है। साथ ही अष्टमी का व्रत रखा जाता है।

भोले के हाथों में, है भक्तो की डोर (Bhole Ke Hatho Mein Hai Bhakto Ki Dor)

भोले के हाथों में,
है भक्तो की डोर,