नवीनतम लेख

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा (Bihari Braj Mein Ghar Mera Basa Doge To Kya Hoga)

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


कभी तुम सामने आते कभी फिर दूर हो जाते, कभी फिर दूर हो जाते,

हमारे बीच का परदा हटा दोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


तेरा दीदार पाने को तरसती है मेरी नज़रे तरसती है मेरी नज़रे,

अगर दासी को चरनो से लगा लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा॥


कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज मेी घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है(Naam Meri Radha Rani Ka Jis Jis NeGaya Hai)

नाम मेरी राधा रानी का जिस जिस ने गाया है,
बांके बिहारी ने उसे अपना बनाया है,

हार गया हूँ जग से बाबा (Haar Gaya Hoon Jag Se Baba)

हार गया हूँ जग से बाबा,
मुझको गले लगा लो तुम,

शेयर बाजार निवेश पूजा विधि

भारतीय संस्कृति में परंपराओं और विश्वासों का विशेष महत्व है। इसी कारण, हिंदू धर्म में किसी भी नए कार्य की शुरुआत से पहले पूजा करना शुभ माना जाता है। शेयर बाजार में निवेश करने से पहले भी लोग पूजा करते हैं, क्योंकि इसे सकारात्मक शुरुआत का प्रतीक माना जाता है।

शबरी जयंती क्यों मनाई जाती है?

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शबरी जयंती मनाई जाती है, जो भगवान राम और उनकी भक्त शबरी के बीच के पवित्र बंधन का प्रतीक है।

यह भी जाने