नवीनतम लेख

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा (Bihari Braj Mein Ghar Mera Basa Doge To Kya Hoga)

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा,

बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


कभी तुम सामने आते कभी फिर दूर हो जाते, कभी फिर दूर हो जाते,

हमारे बीच का परदा हटा दोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


तेरा दीदार पाने को तरसती है मेरी नज़रे तरसती है मेरी नज़रे,

अगर दासी को चरनो से लगा लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज में घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥


बसा दोगे तो क्या होगा, बसा दोगे तो क्या होगा,

कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा॥


कृपा करके जो वृंदावन बुला लोगे तो क्या होगा,

बिहारी ब्रज मेी घर मेरा बसा दोगे तो क्या होगा ॥

रविवार को किन मंत्रों का जाप करें?

हिंदू धर्म में भगवान सूर्य को धरती के प्रत्यक्ष देवता माना जाता है। वे नवग्रहों के अधिपति, सौरमंडल के स्वामी और सभी राशियों के शासक हैं। सूर्य देव ऊर्जा, शक्ति और सकारात्मकता के प्रतीक हैं।

बेद की औषद खाइ कछु न करै माँ गंगा माहात्म्य (Bed Ki Aushad Khai Kachhu Na karai: Ganga Mahatmy)

बताओ कहाँ मिलेगा श्याम ।
चरण पादुका लेकर सब से पूछ रहे रसखान ॥

मेरे भोले की सवारी आज आयी (Mere Bhole Ki Sawari Aaj ayi)

मेरे भोले की सवारी आज आयी,
मेरे शंकर की सवारी आज आयी,

आ दरश दिखा दे मेरी माँ (Aa Darsh Dikha De Meri Maa)

आ दरश दिखा दे मेरी माँ,
तुझे तेरे लाल बुलाते है,

यह भी जाने