नवीनतम लेख

चाहे सुख हो दुःख हो, एक ही नाम बोलो जी (Chahe Sukh Ho Dukh Ho Ek Hi Naam Bolo Ji)

चाहे सुख हो दुःख हो,

एक ही नाम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी ॥


हारे का सहारा,

तेरा साथ निभाएगा,

जब भी पुकारेगा,

तू सामने पायेगा,

श्याम नाम से इस जीवन में,

अमृत घोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी ॥


जग को बुलाता दर पे,

तुझे भी बुलाएगा,

जो तू बाबा श्याम जी का,

ध्यान लगाएगा,

खाटू धाम में जाकर अपनी,

किस्मत खोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी ॥


श्याम की कृपा से ‘आमिर’,

मौज उड़ाएगा,

श्याम नाम की मस्ती में,

झूम झूम गायेगा,

श्याम तुम्हारा होगा तुम भी,

श्याम के हो लो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी ॥


चाहे सुख हो दुःख हो,

एक ही नाम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी,

बोलो बोलो बोलो,

जय श्री श्याम बोलो जी ॥

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से (Jiski Lagi Lagan Bholenath Se)

जिसकी लागी लगन भोलेनाथ से,
वो डरता नहीं किसी बात से,

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे (Buti Le Aao Hanuman Pyare)

बूटी ले आओ हनुमान प्यारे,
मेरे लक्ष्मण के प्राण बचाना,

नंदभवन में उड़ रही धूल(Nand Bhavan Me Ud Rahi Dhul)

नंदभवन में उड़ रही धूल,
धूल मोहे प्यारी लगे ॥

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा (Bansi Wale Ke Charno Me, Sar Ho Mera)

बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,
फिर ना पूछो, कि उस वक्त क्या बात है ।

यह भी जाने