नवीनतम लेख

दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥


द्वारे पे उसके जाके,

कोई भी पुकारता,

परम कृपा दे अपनी,

भव से उभारता ।

ऐसे दीनानाथ पे,

बलिहारी सारी दुनिया,

बलिहारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


दो दिन का जीवन प्राणी,

कर ले विचार तू,

प्यारे प्रभु को अपने,

मन में निहार तू ।

बिना हरी नाम के,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


नाम का प्रकाश जब,

अंदर जगायेगा,

प्यारे श्री राम का तू,

दर्शन पायेगा ।

ज्योति से जिसकी है,

उजयारी सारी दुनिया,

उजयारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम

माता रानी कीजिये, किरपा की बरसात (Mata Rani Kijiye Karipa Ki Barsat)

माता रानी कीजिये,
किरपा की बरसात,

अन्वाधान पौराणिक कथा

हिंदू धर्म में त्योहारों का विशेष महत्व है। हर त्योहार अपनी पौराणिक कथाओं और परंपराओं के कारण अद्वितीय स्थान रखता है। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व है 'अन्वाधान’, जिसे वैष्णव सम्प्रदाय विशेष रूप से मनाता है।

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है (Sharan Mein Hum Tumhare Aa Pade Hai)

शरण में हम तुम्हारे आ पड़े है,
ओ भोले तेरे द्वारे आ पड़े है,

बालाजी मने राम मिलन की आस (Balaji Mane Ram Milan Ki Aas)

बालाजी मने राम मिलन की आस,
बतादो कब मिलवाओगे ।