नवीनतम लेख

दाता एक राम, भिखारी सारी दुनिया (Data Ek Ram Bhikhari Sari Duniya)

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥


द्वारे पे उसके जाके,

कोई भी पुकारता,

परम कृपा दे अपनी,

भव से उभारता ।

ऐसे दीनानाथ पे,

बलिहारी सारी दुनिया,

बलिहारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


दो दिन का जीवन प्राणी,

कर ले विचार तू,

प्यारे प्रभु को अपने,

मन में निहार तू ।

बिना हरी नाम के,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दुखिआरी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम


नाम का प्रकाश जब,

अंदर जगायेगा,

प्यारे श्री राम का तू,

दर्शन पायेगा ।

ज्योति से जिसकी है,

उजयारी सारी दुनिया,

उजयारी सारी दुनिया,

दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ॥


दाता एक राम,

भिखारी सारी दुनिया ।

राम एक देवता,

पुजारी सारी दुनिया ॥

दाता एक राम, दाता एक राम

मौनी अमावस्या पर स्नान के शुभ मुहूर्त

माघ मास की अमावस्या, जिसे मौनी अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है, हिंदू धर्म में एक अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। इस दिन को लेकर कई तरह की धार्मिक मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हुई हैं। माना जाता है कि इस दिन पितृ देवता धरती पर आते हैं और अपने वंशजों के द्वारा किए गए पिंडदान से प्रसन्न होते हैं।

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया नाथद्वारा सन्मुख होगा (Naam Hai Tera Krishna Kanhaiya)

नाम है तेरा कृष्ण कन्हैया,
नाथद्वारा सन्मुख होगा,

शिवलिंग पर जलाभिषेक क्यों

महाशिवरात्रि भगवान शिव का पवित्र त्योहार है। इस बार शिवरात्रि 26 फरवरी को मनाई जाएगी। माना जाता है कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शिव का विवाह हुआ था।

शंकर जी का डमरू बाजे (Shankarji Ka Damroo Baje From Movie Bal Ganesh)

शंकर जी का डमरू बाजे
पार्वती का नंदन नाचे ॥