नवीनतम लेख

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,

मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,

काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,

बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,

रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

हे राम भक्त हनुमान तुझे, मैंने तो अब पहचान लिया(Hey Ram Bhakt Hanuman Tujhe Maine To Ab Pehchan liya)

हे राम भक्त हनुमान तुझे,
मैंने तो अब पहचान लिया,

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर (Kiya Tap Is kadar Hua Shiv Pe Asar)

किया तप इस कदर हुआ शिव पे असर,
तेरा भोले से गोरा विवाह हो गया,

मां वैष्णो देवी चालीसा (Maa Vaishno Devi Chalisa)

गरुड़ वाहिनी वैष्णवी, त्रिकुटा पर्वत धाम
काली, लक्ष्मी, सरस्वती, शक्ति तुम्हें प्रणाम।

ऐसो रास रच्यो वृन्दावन (Aiso Ras Racho Vrindavan)

ऐसो रास रच्यो वृन्दावन,
है रही पायल की झंकार ॥

यह भी जाने