नवीनतम लेख

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,

मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,

काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,

बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,

रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

गुरु पूर्णिमा की पूजा विधि

सनातन धर्म में गुरु ही हमें सही और गलत की समझ देते हैं और अच्छे-बुरे का अंतर सिखाते हैं। गुरुओं की महत्ता हमारी संस्कृति में सदियों से रही है। यहां तक कि गुरु को भगवान से भी ऊँचा दर्जा प्राप्त है।

तूने सिर पे धरा जो मेरे हाथ के अब तेरा साथ नहीं छूटे (Tune Sir Pe Dhara Jo Mere Hath Ke Ab Tera Sath Nahi Chute)

तूने सिर पे धरा जो मेरे हाथ,
के अब तेरा साथ नहीं छूटे,

साथी हारे का तू, मुझको भी श्याम जीता दे(Sathi Hare Ka Tu Mujhko Bhi Shyam Jeeta De)

साथी हारे का तू,
मुझको भी श्याम जीता दे,

अयोध्यावासी राम (Ayodhya Wasi Ram)

अयोध्यावासी राम
दशरथ नंदन राम

यह भी जाने