नवीनतम लेख

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी (Dhank Lai Yashoda Najar Lag Jayegi)

ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के घूँघर वाले बाल हैं,

मोर मुकुट को नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के बड़े बड़े नैन हैं,

काजर की रेख, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे हाथ हैं,

बाँस की बन्सी, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


तेरे लला के छोटे छोटे पाँव हैं,

रुनझुन पैंजनिया, नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।


ढँक लै यशोदा नजर लग जाएगी

कान्हा को तेरे नजर लग जाएगी ।

फाल्गुन माह प्रदोष व्रत उपाय

फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत का विशेष महत्व है। यह व्रत भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए अत्यंत शुभ माना जाता है। फाल्गुन मास में प्रदोष व्रत रखने से व्यक्ति के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की प्राप्ति होती है।

बोल सुवा राम राम, मीठी मीठी वाणी रे (Bol Suva Ram Ram Mithi Mithi Vani Re)

बोल सुवा राम राम,
मीठी मीठी वाणी रे ॥

होली भाई दूज ज्योतिष उपाय

होली भाई दूज इस साल 16 मार्च को मनाई जाएगी। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार और बंधन को दर्शाता है।

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी (Darshan Do Ghansyam Nath Mori Akhiyan Pyasi Re)

दर्शन दो घनश्याम नाथ मोरी,
अँखियाँ प्यासी रे ।

यह भी जाने