नवीनतम लेख

धारा तो बह रही है (Dhara Too Beh Rahi Hai)

धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा राधा रटत ही,

सब व्याधा मिट जाए,

कोटि जन्म की आपदा,

श्री राधा नाम सुजाय ।


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


सूझे कुछ और नाही,

वृन्दावन धाम के,

सुझे कुछ और नाही,

श्री राधा नाम के,

धारा वो बह गई हैं,

श्री राधा नाम की,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


राधा के नाम का ये,

साया घना घना है,

हर क्षण हदय में रहती,

राधा की कल्पना है,

आते नजर बिहारी,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


अब भी समय है मूरख,

बुद्धि से काम ले ले,

तर जायेगा यह जीवन,

श्री राधा नाम ले ले,

नश्वर है तेरा जीवन,

बिन राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


इंसान भूल है तो,

राधा क्षमा दया है,

राधा चरण मिले तो,

सोने की धुल क्या है,

ब्रह्मा भी सर झुका दे,

इस राधा नाम पे,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


विश्वास चाहता है,

तो बोल धारा धारा,

तुझको सुनाई देगा,

खुद आप राधा राधा,

धारा धारा धारा धारा धारा,

जादू अजब जुड़ा है,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥

गणपति आयो बापा, रिद्धि सिद्धि लायो (Ganpati Aayo Bapa Riddhi Siddhi Layo)

गणपति आयो बापा,
रिद्धि सिद्धि लायो,

गल मोत्यां को हार, सिर चुनड़ चमकदार (Gal Motiyan Ko Haar Sir Chunad Chamakdar)

गल मोत्यां को हार,
सिर चुनड़ चमकदार,

आजा कलयुग में लेके, अवतार ओ भोले (Aaja Kalyug Me Leke, Avtar O Bhole)

अवतार ओ भोले,
अपने भक्तो की सुनले,

मत रोवै ए धौली धौली गाँ (Mat Rove Aie Dholi Dholi Gay)

मत रोवे ऐ धौली धौली गाय,
दुनियाँ में अड़े कोई ना सुखी,

यह भी जाने