नवीनतम लेख

धारा तो बह रही है (Dhara Too Beh Rahi Hai)

धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा राधा रटत ही,

सब व्याधा मिट जाए,

कोटि जन्म की आपदा,

श्री राधा नाम सुजाय ।


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


सूझे कुछ और नाही,

वृन्दावन धाम के,

सुझे कुछ और नाही,

श्री राधा नाम के,

धारा वो बह गई हैं,

श्री राधा नाम की,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


राधा के नाम का ये,

साया घना घना है,

हर क्षण हदय में रहती,

राधा की कल्पना है,

आते नजर बिहारी,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


अब भी समय है मूरख,

बुद्धि से काम ले ले,

तर जायेगा यह जीवन,

श्री राधा नाम ले ले,

नश्वर है तेरा जीवन,

बिन राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


इंसान भूल है तो,

राधा क्षमा दया है,

राधा चरण मिले तो,

सोने की धुल क्या है,

ब्रह्मा भी सर झुका दे,

इस राधा नाम पे,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


विश्वास चाहता है,

तो बोल धारा धारा,

तुझको सुनाई देगा,

खुद आप राधा राधा,

धारा धारा धारा धारा धारा,

जादू अजब जुड़ा है,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥

प्रेम मुदित मन से कहो, राम राम राम (Prem Mudit Mann Se Kaho, Ram Ram Ram)

प्रेम मुदित मन से कहो,
राम राम राम ।

ध्यानु की तरह अम्बे, मेरा नाम अमर कर दो (Dhyanu Ki Tarah Ambe Mera Naam Amar Kardo)

ध्यानु की तरह अम्बे,
मेरा नाम अमर कर दो,

होलाष्टक में ये कार्य कर बचें धन हानि से

होलाष्टक की तिथि माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी से पूर्णिमा तक होती है। यह समय पुराणिक कथाओं के अनुसार महत्वपूर्ण माना जाता है I

जो सुमिरत सिधि होइ (Jo Sumirat Siddhi Hoi)

जो सुमिरत सिधि होइ गन नायक करिबर बदन ॥
करउ अनुग्रह सोइ बुद्धि रासि सुभ गुन सदन ॥ 1 ॥

यह भी जाने