नवीनतम लेख

धारा तो बह रही है (Dhara Too Beh Rahi Hai)

धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा राधा रटत ही,

सब व्याधा मिट जाए,

कोटि जन्म की आपदा,

श्री राधा नाम सुजाय ।


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


सूझे कुछ और नाही,

वृन्दावन धाम के,

सुझे कुछ और नाही,

श्री राधा नाम के,

धारा वो बह गई हैं,

श्री राधा नाम की,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


राधा के नाम का ये,

साया घना घना है,

हर क्षण हदय में रहती,

राधा की कल्पना है,

आते नजर बिहारी,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


अब भी समय है मूरख,

बुद्धि से काम ले ले,

तर जायेगा यह जीवन,

श्री राधा नाम ले ले,

नश्वर है तेरा जीवन,

बिन राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


इंसान भूल है तो,

राधा क्षमा दया है,

राधा चरण मिले तो,

सोने की धुल क्या है,

ब्रह्मा भी सर झुका दे,

इस राधा नाम पे,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


विश्वास चाहता है,

तो बोल धारा धारा,

तुझको सुनाई देगा,

खुद आप राधा राधा,

धारा धारा धारा धारा धारा,

जादू अजब जुड़ा है,

संग राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥


धारा तो बह रही है,

श्री राधा नाम की,

राधा धारा राधा धारा राधा धारा,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

हम हो गए दीवाने श्री राधा नाम के,

धारा तो बह रही हैं,

श्री राधा नाम की ॥

है सहारा अब मुझे तो, राम सकल गुणधाम का (Hai Sahara Ab Mujhe To Ram Sakal Gundham Ka)

हो के नाचूं अब दिवाना,
मैं प्रभु श्रीराम का,

गुरु दक्षिणा पूजा विधि

गुरु दक्षिणा की परंपरा हिंदू संस्कृति में प्राचीन काल से चली आ रही है। किसी भी व्यक्ति की सफलता में गुरु की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए, इस पूजा के जरिए हम अपने गुरु के प्रति सम्मान और कृतज्ञता प्रकट करते हैं।

नरसिंह द्वादशी क्यों मनाई जाती है

फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन नरसिंह द्वादशी का पर्व मनाया जाता है। इस दिन विष्णु जी के अवतार भगवान नरसिंह की पूजा की परंपरा है।

राम नाम तू जप ले रे बंदे, बनेंगे तेरे काम(Ram Naam Tu Japle Re Bande Banenge Tere Kaam)

राम नाम तू जप ले रे बंदे,
बनेंगे तेरे काम,

यह भी जाने