नवीनतम लेख

करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार - भजन (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)

करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


बार बार श्री राधे हमको,

वृन्दावन में बुलाना । ..x2

आप भी दर्शन देना,

बिहारी जी से भी मिलवाना ।

यही है विनती बारम्बार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा बिना श्री राधे,

कोई ना ब्रिज में आये । ..x2

तेरी कृपा जो हो जाए,

तो भवसागर तर जाए।

तेरी महिमा अपरम्पार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा से राधा रानी,

बनते हैं सब काम । ..x2

छोड़ के सारी दुनियादारी,

आगए तेरे धाम ।

सुन लो मेरी करुण पुकार,

राधे अलबेली सरकार॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


वृन्दावन की गली गली में,

धूम मची हैं भारी । ..x2

श्री राधे राधे बोल बोल के,

झूम रहे नर नारी ।

तेरी होवे जय जयकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥

बसंत पंचमी कथा

बसंत पंचमी सनातन धर्म का विशेष पर्व है, जिसे माघ महीने में मनाया जाता है। इस दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा होती है। इस खास दिन पर माता शारदा की पूजा की जाती है और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है।

अपने रंग रंगलो गजानन (Apne Rang Ranglo Gajanan)

अपने रंग रंगलो गजानन,
दिल तुम्हारा हो गया,

सारी दुनियां है दीवानी, राधा रानी आप की(Sari Duniya Hai Diwani Radha Rani Aapki)

सारी दुनियां है दीवानी,
राधा रानी आप की,

सूर्य चालीसा (Surya Chalisa)

कनक बदन कुंडल मकर, मुक्ता माला अंग। पद्मासन स्थित ध्याइए, शंख चक्र के संग।

यह भी जाने