नवीनतम लेख

करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार - भजन (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)

करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


बार बार श्री राधे हमको,

वृन्दावन में बुलाना । ..x2

आप भी दर्शन देना,

बिहारी जी से भी मिलवाना ।

यही है विनती बारम्बार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा बिना श्री राधे,

कोई ना ब्रिज में आये । ..x2

तेरी कृपा जो हो जाए,

तो भवसागर तर जाए।

तेरी महिमा अपरम्पार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा से राधा रानी,

बनते हैं सब काम । ..x2

छोड़ के सारी दुनियादारी,

आगए तेरे धाम ।

सुन लो मेरी करुण पुकार,

राधे अलबेली सरकार॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


वृन्दावन की गली गली में,

धूम मची हैं भारी । ..x2

श्री राधे राधे बोल बोल के,

झूम रहे नर नारी ।

तेरी होवे जय जयकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥

गणपति के चरणो में, ध्यान लगा ले रे (Ganpati Ke Charno Mein Dhyan Laga Le Re)

गणपति के चरणों में,
ध्यान लगा ले रे,

वृंदावनी वेणू (Vrindavani Venu)

वृंदावनी वेणु कवणाचा माये वाजे ।
वेणुनादें गोवर्धनु गाजे ॥

थारी चाकरी करूंगो दिन रात, बणाल्यो म्हाने चाकरियो(Thari Chakari Karungo Din Raat Banalyo Mhane Chakariyo)

थारी चाकरी करूंगो दिन रात,
बणाल्यो म्हाने चाकरियो,

जीण भवानी की दुनिया दीवानी है (Jeen Bhawani Ki Duniya Diwani Hai)

जीण भवानी की दुनिया दीवानी है,
कलयुग में माँ की एक अजब कहानी है,

यह भी जाने