नवीनतम लेख

करदो करदो बेडा पार राधे अलबेली सरकार - भजन (Kardo Kardo Beda Paar Radhe Albeli Sarkar)

करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


बार बार श्री राधे हमको,

वृन्दावन में बुलाना । ..x2

आप भी दर्शन देना,

बिहारी जी से भी मिलवाना ।

यही है विनती बारम्बार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा बिना श्री राधे,

कोई ना ब्रिज में आये । ..x2

तेरी कृपा जो हो जाए,

तो भवसागर तर जाए।

तेरी महिमा अपरम्पार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


तेरी कृपा से राधा रानी,

बनते हैं सब काम । ..x2

छोड़ के सारी दुनियादारी,

आगए तेरे धाम ।

सुन लो मेरी करुण पुकार,

राधे अलबेली सरकार॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


वृन्दावन की गली गली में,

धूम मची हैं भारी । ..x2

श्री राधे राधे बोल बोल के,

झूम रहे नर नारी ।

तेरी होवे जय जयकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥


करदो करदो बेडा पार,

राधे अलबेली सरकार ।

राधे अलबेली सरकार,

राधे अलबेली सरकार ॥

7 अक्टूबर को पड़ रही है उपांग ललिता पंचमी 2024, कौन से हैं पूजा के शुभ मूहूर्त, क्या पूजा विधि और व्रत के लाभ

उपांग ललिता पंचमी एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो पंचांग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

शिलान्यास पूजा विधि

शिलान्यास यानि किसी भी नए भवन या योजना की शुरुआत करना। हिंदू धर्म में किसी भी नई चीज की शुरुआत करने के पहले पूजा करने की परंपरा है। इसी कारण से बहुत से लोग शिलान्यास करने से पहले बहुत से लोग पूजा करते हैं।

अन्नपूर्णा जयंती पर क्या दान करें

सनातन धर्म में अन्नपूर्णा जयंती का दिन मां अन्नपूर्णा को समर्पित किया है। अन्नपूर्णा जयंती के दिन दान का भी बहुत महत्व होता है। इस दिन दान करना बेहद ही शुभ माना गया है। इस दिन दान पुण्य करने की मान्यता है।

मेरी छोटी सी है नाव(Meri Chhoti Si Hai Naav)

मेरी छोटी सी है नाव,
तेरे जादू भरे पॉंव,

यह भी जाने